बीजिंग, 21 सितंबर . चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने 20 सितंबर को टिकटॉक सवाल पर संवाददाता के सवाल के जवाब में उम्मीद जताई कि अमेरिका चीन के साथ आगे बढ़कर संबंधित वादे का पालन करते हुए टिकटॉक समेत चीनी उद्यमों के अमेरिका में निरंतर संचालन के लिए खुला, न्यायोचित, निष्पक्ष और गैर-भेद वाणिज्यिक वातावरण तैयार करेगा और चीन-अमेरिका संबंध के स्थिर, स्वस्थ व सतत विकास को बढ़ाएगा.
प्रवक्ता ने बताया कि 14 और 15 सितंबर को चीन और अमेरिका ने मैड्रिड वार्ता में सहयोगी तरीके से टिकटॉक सम्बंधित सवाल के उचित निपटारे, निवेश बाधाएं कम करने और व्यापार बढ़ाने पर बुनियादी ढांचे की समानता संपन्न की. 19 सितंबर की रात दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने फोन पर बात कर वर्तमान चीन-अमेरिका संबंध तथा समान चिंता वाले सवालों पर ईमानदार व गहन रूप से रायों का आदान-प्रदान किया और अगले चरण में द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया.
प्रवक्ता ने कहा कि टिकटॉक सवाल पर चीन का स्पष्ट पक्ष है. चीन Government संबंधित उद्यम की इच्छा का सम्मान करती है और यह देखना चाहती है कि संबंधित उद्यम बाजारी नियम के आधार पर वाणिज्यिक वार्ता कर चीनी कानून व नियम से मेल खाने और हितों के संतुलन वाली समाधान योजना संपन्न करेगा.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
Jokes: दो लड़कियाँ बातें करते चलते-चलते मेरी कार से टकरा गयी और गुस्से में बोली – “भैया गाड़ी देखकर चलाओ” पढ़ें आगे...
ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन 90s की इस अदाकारा` ने झरने के नीचे लगाई थी आग, Dawood Ibrahim भी हो गया था दीवाना
आज से बदल गया बैंक Cheque क्लियरेंस का नियम, फटाफट होगा ये बड़ा काम
AI से कैसे बढ़ाएं अपनी स्पीड, ऑफिस का काम होगा आसान, खुलेंगे तरक्की और कमाई के रास्ते
Diwali 2025: दीपावली की साफ सफाई में अगर आपको मिल ये चीजें तो समझ ले की मां लक्ष्मी हैं प्रसन्न