New Delhi, 27 अक्टूबर (Indias News) iQOO ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 के भारत लॉन्च की झलक दिखा दी है. यह डिवाइस नवंबर 2025 में Indian बाजार में लॉन्च होने की संभावना है. iQOO 15 पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है और यह 2024 में पेश किए गए लोकप्रिय iQOO 13 का उत्तराधिकारी है. ऐसे में इस नए मॉडल से यूजर्स की उम्मीदें काफी ऊंची हैं.
इस फोन की खास बात इसका नया OriginOS 6 इंटरफेस है, जो बॉक्स से ही प्री-इंस्टॉल्ड आएगा. कंपनी का दावा है कि यह सॉफ्टवेयर पिछले FunTouch OS 15 की तुलना में ज्यादा स्मूद और तेज अनुभव प्रदान करेगा.
iQOO इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स से पूछा कि iQOO 15 की लॉन्च डेट क्या होगी. उनके पोस्ट में “11” यानी नवंबर का संकेत दिया गया, जबकि सही तारीख का अंदाजा लगाने को कहा गया. दिलचस्प बात यह रही कि डेट गेसिंग स्पिन-व्हील कुछ देर के लिए 27 नवंबर पर रुका, जिससे माना जा रहा है कि फोन इसी दिन लॉन्च हो सकता है.
जानकारी के अनुसार, भारत में लॉन्च होने वाला iQOO 15 अपने चीनी वेरिएंट जैसी ही स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा. इसके साथ ही, OriginOS 6 के तहत यूजर्स को ज्यादा डायनामिक और कस्टमाइजेबल थीम अनुभव मिलने की उम्मीद है.
उधर, OnePlus 15 आज चीन में लॉन्च हो रहा है, जो जल्द ही ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा और सीधे iQOO 15 से टक्कर लेगा.
You may also like

28 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : व्यापार में तरक्की के योग हैं, नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है

उत्तराखंड में दिन और रात के तापमान में दोगुना अंतर, सुबह के समय बढ़ी ठिठुरन, बागेश्वर समेत इन जिलों में बारिश

टोयोटा की इस हाइब्रिड SUV ने मारी बाजी, ग्राहकों ने खरीद-खरीदकर बनाया नंबर-1 — ये हायक्रॉस या क्रिस्टा नहीं!

तीन खिलाड़ी जो ले सकते हैं श्रेयस अय्यर की जगह, साउथ अफ्रीका सीरीज में नंबर 4 खाली... एक की एवरेज 50 से ज्यादा

Stocks to Buy: आज Firstsource और HBL Power समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल





