New Delhi, 30 सितंबर . लड़कियों के यौनशोषण के मामले में गिरफ्तार आरोपी बाबा चैतन्यानंद जांच में दिल्ली Police का सहयोग नहीं कर रहा है. दिल्ली Police ने बताया कि पूछताछ के दौरान बाबा चैतन्यानंद सरस्वती का चौंकाने वाला व्यवहार सामने आ रहा है. बाबा अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय लगातार झूठ बोल रहा है.
चैतन्यानंद की गिरफ्तारी के बाद उनसे की जा रही पूछताछ में Police को कई हैरान कर देने वाली जानकारी मिली है. चैतन्यानंद ने न केवल अपनी धार्मिक छवि को लेकर लोगों को धोखा दिया, बल्कि कई युवतियों से गलत तरीके से संपर्क करने की कोशिश भी की. बाबा के मोबाइल फोन से कई लड़कियों के चैट्स और स्क्रीनशॉट्स Police को मिले हैं.
यह भी सामने आया कि बाबा के पास एयर होस्टेस की कई तस्वीरें थीं, जिनके साथ उसने खुद के फोटो खिंचवाए थे. इन तस्वीरों को बाबा ने अपने फोन में रखा हुआ था और इनमें से कुछ फोटो का स्क्रीनशॉट भी मिला है, जो लड़कियों की मोबाइल डीपी से लिए गए थे.
दिल्ली Police के अधिकारी का कहना है कि पूछताछ के दौरान बाबा शुरुआत में गोलमोल जवाब दे रहे थे, लेकिन जब Police ने उन्हें उनके खिलाफ मौजूद सबूतों को दिखाया और सख्ती से सवाल पूछे, तब जाकर बाबा ने कुछ जवाब देना शुरू किया. हालांकि, उसके बयान में लगातार विरोधाभास नजर आ रहा है.
Police ने चैतन्यानंद की दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है और उन्हें बाबा से आमना-सामना करवाया जा रहा है ताकि बाबा के अपराधों को और पुख्ता किया जा सके. यह भी दावा किया जा रहा है कि इन महिला सहयोगियों से बाबा के और खुलासे हो सकते हैं.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 28 सितंबर को चैतन्यानंद को 5 दिन की Police हिरासत में भेजा था.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
Trump: नोबल शांति पुरस्कार के लिए कैसे बिलख रहे ट्रंप, कहा- अगर मुझे नोबेल नहीं मिलता है तो यह...
IND vs WI: टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर
वर्ल्ड अमेच्योर टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय गोल्फ यूनियन सिंगापुर भेजेगा तीन सदस्यीय टीम
जब भी कोई महिला करने लगे ये` काम तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज दिल्ली और इंदौर दौरे पर, शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे