सिडनी, 8 नवंबर . ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एशेज सीरीज की तैयारी में जुटे हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा, जिसके लिए कमिंस ने फिट होने की तैयारी के तहत न्यू साउथ वेल्स में ट्रेनिंग के दौरान अपनी गेंदबाजी गति बढ़ा दी है.
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी. पैट कमिंस पर्थ में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मैच से बाहर हैं. अब यह गेंदबाज गाबा में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में खेलने पर नजर गड़ाए हुए है.
ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और बोलैंड के साथ उतरेगा, जो पर्थ जाने से पहले शील्ड मैचों में नजर आएंगे.
शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की टीम विक्टोरिया से भिड़ने की तैयारी कर रही है. यह मैच Monday से शुरू होगा, जिसके मद्देनजर 32 वर्षीय कमिंस ने Saturday को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अनुसार, कमिंस ने नेट सत्र के दौरान पूरी गति से गेंदबाजी की, जिससे अच्छे संकेत मिले हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 71 टेस्ट मैच खेल चुके पैट कमिंस 22.10 की औसत के साथ 309 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 14 बार पारी में 5 या इससे अधिक विकेट हासिल किए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट के पहले मुकाबले से बाहर होने के बाद पैट कमिंस ने कहा था कि वह जितना हो सके, उतना खेलने के लिए उत्सुक हैं. कमिंस ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि वह दूसरे टेस्ट में खेलने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने बताया था कि उनकी लय और गति में भी लगातार सुधार हो रहा है.
दोनों देश सीरीज का पहला मैच पर्थ में 21-25 नवंबर के बीच खेलेंगे. इसके बाद 4 दिसंबर से गाबा में दूसरे टेस्ट की शुरुआत होगी.
सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होगा. चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाना है. सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 4 जनवरी से सिडनी में आयोजित होगा.
–
आरएसजी
You may also like

मशीन में सिर घुसाओ, मिनटों में नया हेयर कट पाओ... बाल काटने की नई मशीन के वीडियो ने मचाई हलचल, क्या है सच्चाई?

एनडीए को मिला हर वोट 'महाठगबंधन' की ताबूत का कील बनेगा : भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक

जैकपॉट! Reliance Jio दे रहा है ₹35,000 वाला Google AI Pro फ्री में, जानिए कैसे मिलेगा

चीन अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट संचार मंच वूशी में आयोजित

हम पूरी तरह से महागठबंधन के साथ खड़े हैं: कांग्रेस विधायक रफीक खान




