धनबाद, 21 अक्टूबर . Jharkhand के धनबाद जिले में Police ने फायरिंग के मामले में जिला परिषद के पूर्व सदस्य अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार किया है. घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक भी जब्त कर ली गई है. दीपावली की रात हुई इस घटना में तीन लोग घायल हो गए थे, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खड़काबाद में काली की पूजा के अवसर पर आयोजित मेले में जिला परिषद के पूर्व सदस्य अब्दुल मन्नान Monday की रात को अपने बेटे और साले के साथ बंदूक लेकर मेला स्थल पर पहुंचे थे. स्थानीय लोगों और पूजा समिति के सदस्यों ने मेले स्थल पर बंदूक लाने का विरोध किया, जिससे बहस बढ़ गई और देखते ही देखते झड़प की स्थिति बन गई.
इसी दौरान मन्नान के साले मुशर्रफ आलम उर्फ शेरू ने बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन राउंड फायरिंग की गई, जिससे पूजा पंडाल क्षेत्र में भगदड़ मच गई. इसमें तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल धनबाद के शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.
सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना Police मौके पर पहुंची और अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर ली.
धनबाद मुख्यालय-1 के डीएसपी शंकर कामती ने बताया, “पूर्व जिप सदस्य अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार कर लिया गया है. बंदूक जब्त कर ली गई है और यह जांच की जा रही है कि हथियार लाइसेंसी है या नहीं. घायलों को गोली लगी है या वे भीड़भाड़ में जख्मी हुए हैं, इसकी पुष्टि जांच के बाद होगी.”
उन्होंने कहा कि मामले की हर बिंदु पर जांच जारी है. Police यह भी पता लगा रही है कि फायरिंग किसने की और हथियार किसके नाम पर है. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है, लेकिन Police एहतियातन तैनात है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
कराची से ग्वादर तक, अरब सागर बन जाएगा पाकिस्तानी नौसेना का कब्रगाह... INS Vikrant से पीएम मोदी के संदेश के मतलब समझिए
एसआईआर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन आज से
पूर्व प्रधानमन्त्री ओली की पार्टी का कार्यकर्ता पूर्व राष्ट्रपति विद्या भंडारी के घर में आगजनी के आरोप में गिरफ्तार
इंडिया ए टीम में सरफराज खान को क्यों नहीं मिली जगह? फॉर्म नहीं कुछ और ही है वजह
आपके टूथब्रश पर होते हैं करोड़ों बैक्टीरिया, कब इसे बदल देना चाहिए?