Patna, 6 नवंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बिहार की पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जनता उन नेताओं को सुनना पसंद करती है, जो विकास, रोजगार, अपराध रोकथाम जैसे मुद्दों पर बात करते हैं. लेकिन, राहुल गांधी तो कमेंटबाजी करने में लगे रहते हैं, उन्हें विकास की बात नहीं समझ आती है.
सुभाष यादव का यह बयान उस वक्त आया है, जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए Thursday को पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान हुआ. बिहार की जनता बेहतर भविष्य के लिए घरों से बाहर निकली और वोट किया. इस चुनाव में एनडीए बनाम महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने हैं और लगातार Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार आकर जनता से महागठबंधन की Government बनाने की बात कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने पहले चरण के मतदान से पहले Haryana चुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगाए, दावा किया कि जिस तरह से वहां चुनाव चोरी हुआ, बिहार में भी हो सकता है. जेन-जी से राहुल गांधी ने अपील की है कि उन्हें चुनाव चोरी होने से रोकना होगा और संविधान की रक्षा करनी होगी.
राहुल गांधी के जेनजी, छठ पूजा, भारतीय सेना को लेकर हाल ही में दिए बयानों को लेकर पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक मूर्ख आदमी हैं, बहुत मूर्ख आदमी. उन्हें न तो ठीक से बोलना आता है, न ही चलना आता है. वह किसी बात को बर्दाश्त करना नहीं जानते हैं. उन्हें कोई भी समझदारी भरी चर्चा या विचार पसंद नहीं है. वो जो भी मुद्दे उठाते हैं, अंत में उन्हीं मुद्दों पर लोगों को शर्मिंदा होना पड़ता है. हाल ही में आर्मी को लेकर जो बयान दिया, वह कहने की क्या जरूरत थी. यह किस तरह का बयान था. छठ पूजा बिहार के लोगों के लिए सबसे बड़ा पर्व है, उसे लेकर अपमानित करने वाला बयान देते हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को विकास की बात करनी चाहिए कि अगर उनकी Government बनी तो विकास कैसे करेंगे और अपराध पर लगाम लगाने के लिए क्या करेंगे. इस पर चर्चा होनी चाहिए. लेकिन, वे तो कमेंटबाजी में लगे हुए हैं.
सुभाष यादव ने कहा कि जनता विकास करने वाले नेताओं को सुनना चाहती है. बेवजह का कमेंट करने से कोई लाभ नहीं है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

खेल मैदान में हाथ-पैर से नहीं मन से जीता जाता है मैच

डब्ल्यूपीएल 2026 से पहले आरसीबी ने घोषित किए रिटेंड खिलाड़ी, स्मृति मंधाना की कप्तानी बरकरार

सरकारी जमीन पर बन रहे पीएम आवास पर ग्रामीणों ने लगाई रोक

राणा ने कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

श्री निम्बार्क जयंती शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब




