Mumbai , 20 सितंबर . Actress शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस, आकर्षक व्यक्तित्व और अनुशासित जीवनशैली के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने Saturday को social media पर वीडियो पोस्ट कर त्योहारों के आगमन की खुशी जताई है.
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कई तरह के पोज देती नजर आ रही हैं. कैमरे के सामने उनका हर अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. कभी वह हल्की-सी स्माइल के साथ पोज दे रही हैं, तो कभी गोल घूमकर तरह-तरह के पोज दे रही हैं.
Actress ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “इस त्योहार के मौसम के लिए एक रंग काफी नहीं है.”
लुक की बात करें तो शिल्पा ने मल्टीकलर का घाघरा-चोली पहन रखा है. यह घाघरा पीला, हरा, लाल और नीला रंग से सजा हुआ है, जिसमें सुनहरी जरी का वर्क हुआ है. चोली पर बारीक कढ़ाई ने उनके स्लिम फिगर को और निखारा है, जो उनकी फिटनेस रूटीन का प्रमाण देता है. बालों को उन्होंने हाफ चोटी में बांधा है, जिस पर रंग-बिरंगे रिबन लहरा रहे हैं. चेहरे पर उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है.
वहीं, Actress ने इस वीडियो के साथ Gujaratी गाना ‘रमति आवे’ को ऐड किया है.
उनका यह पोस्ट देख फैंस को गरबा की याद दिला रहा है, जिसमें हर ट्विस्ट और टर्न होने से रंग बिखरे लग रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी के पोस्ट करते ही वीडियो में लाखों व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “कभी नवरात्रि खेलने आओ वडोदरा,” तो दूसरे यूजर ने लिखा, “गरबा क्वीन,” और एक और यूजर ने लिखा, “मैम, आप बहुत सुंदर लग रहे हो.”
गाने की बात करें तो ‘रमति आवे’ एक Gujaratी गाना है, जिसका नाम ‘डाकला-2’ है. यह एक तरह का गरबा सॉन्ग है और नवरात्रि के आगमन के पहले से ही ये social media पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार फिल्म ‘सुखी’ में देखा गया था. वो बहुत जल्द कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म ‘केडी: द डेविल’ में नजर आएंगी. इसमें संजय दत्त, ध्रुव सरजा और नोरा फतेही भी अहम किरदार में हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में भारत में उपभोग में सुधार आने की उम्मीद : रिपोर्ट
भारत में जनवरी-सितंबर अवधि में 59.6 मिलियन स्क्वायर फीट ऑफिस स्पेस की हुई लीजिंग
Speculation About Maithili Thakur Contesting Bihar Assembly Elections : मैथिली ठाकुर को क्या बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट देने जा रही है बीजेपी? इस वजह से लग रही अटकलें