Mumbai , 27 अक्टूबर . Bollywood Actor इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ का ट्रेलर Monday को एक भव्य कार्यक्रम में रिलीज हुआ. यह फिल्म मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस पर आधारित है, जिसे आमतौर पर शाह बानो केस भी कहा जाता है.
इसमें एक महिला ने तलाक के बाद अपने पति से गुजारा भत्ता मांगा था और Supreme court ने उसके पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसे धर्मनिरपेक्ष कानून के तहत गुजारा भत्ता दिया. लेकिन, इस फैसले पर कुछ मुस्लिम समूहों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की क्योंकि उन्हें लगा कि यह शरिया का उल्लंघन है.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान इमरान हाशमी ने कहा कि यह फिल्म एक गंभीर मुद्दे को छूती है.
उन्होंने कहा, “जब मैं ऐसी कोई स्क्रिप्ट पढ़ता हूं, तो मैं उसे एक Actor के तौर पर देखता हूं. इस फिल्म में पहली बार मुझे एक मुसलमान का नजरिया लाना पड़ा क्योंकि इसका सब्जेक्ट बहुत ही संवेदनशील था. उस ऐतिहासिक मामले की बात करें तो, पूरा देश एक तरह से दो हिस्सों में बंटा हुआ था. एक तरफ धर्म और व्यक्तिगत आस्था थी, और दूसरी तरफ संवैधानिक अधिकार और धर्मनिरपेक्ष अधिकार. लेकिन मुझे यह देखना था कि क्या इस फिल्म में निर्देशक और लेखक का नजरिया संतुलित, निष्पक्ष और तटस्थ था. इसका जवाब है, हां. यह बिल्कुल तटस्थ था.”
हाशमी ने आगे कहा, “जाहिर है, जब लोग फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकलेंगे, तो हमें नहीं पता कि उनकी क्या राय होगी. लेकिन मुझे पता है कि अधिकतर लोगों को यह बेहद संतुलित लगेगी. यह फिल्म महिलाओं का समर्थन करती है. इसमें एक खास सामाजिक जागरूकता है और अपने समुदाय के लिए मुझे लगा कि यह एक उदार मुसलमान के नजरिए से बनी है. मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन फिल्म है और मुसलमानों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि आप इससे एक बहुत ही अलग तरह से जुड़ेंगे.”
फिल्म ‘हक’ को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है. इसमें शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी मशहूर जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की बुक ‘बानो: India की बेटी’ पर आधारित है. इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स, इन्सोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसके गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

मप्रः श्रम विभाग में सुरक्षा एवं पारदर्शिता को सुदृढ़ करने के लिए हर्ट फ्री काउंटर सिस्टम लागू

मप्रः एमपी ट्रांसको में कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

अवैध हथियार फैक्ट्री संचालक को 10 वर्ष का कारावास

पीकेएल-12 (एलिमिनेटर-2): पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को हराया, एलिमिनेटर-3 में तेलुगू टाइटंस से भिड़ंत तय

एशिया ट्रायथलॉन जूनियर एवं अंडर-23 चैंपियनशिप के लिए एमपी के चार खिलाड़ियों का चयन




