Mumbai , 5 नवंबर . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा Haryana में कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राजनीति में हलचल मच गई है. शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने इस मुद्दे पर भाजपा और चुनाव आयोग दोनों पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि वोट चोरी के मामले पर जब आयोग से सवाल करते हैं तो जवाब भाजपा देती है. यह कैसा रिश्ता है?
ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब हम चुनाव आयोग से सवाल पूछते हैं तो जवाब भाजपा देती है. यह रिश्ता आखिर क्या है? क्या आयोग भाजपा के अधीन चल रहा है?
उन्होंने आगे कहा कि यह चिंता का विषय है कि लाखों फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं, जिससे लोकतंत्र की पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि पहले कहा जाता था कि हम दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं, लेकिन अब चुनाव आयोग के कामकाज पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग गया है. आयोग ने सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा किया है और हम उसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं.
राहुल गांधी द्वारा जेन-जी से लोकतंत्र की रक्षा करने के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि हर पीढ़ी ने अपने वोट का मूल्य समझा है और लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास किया है, लेकिन आज भाजपा लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है. हमें इस प्रवृत्ति का विरोध करना होगा.
आदित्य ठाकरे ने राज्य Government पर किसानों के मुद्दे पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि Maharashtra के किसान इस समय भारी नुकसान झेल रहे हैं, लेकिन Government केवल वादे कर रही है.
ठाकरे ने कहा कि Chief Minister कहते हैं कि अगले साल जून में कर्ज माफी होगी. सवाल यह है कि तब तक किसान क्या करें? अभी का जो कर्ज है, उसका क्या होगा? किसानों को जो आर्थिक मदद मिलनी थी, वह या तो रुकी हुई है या मजाक बन गई है—किसी को 10 रुपए मिले हैं, तो किसी को सिर्फ 1 रुपया.
उन्होंने बताया कि उद्धव ठाकरे इन दिनों मराठवाड़ा के दौरे पर हैं और किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जनता के सामने ला रहे हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

इन 10ˈ तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंड आपका टेस्ट नंबर 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल﹒

सेवा, करुणा और संयम ही सच्चे धर्म के आधार : बाल योगी अरुणपुरी चैतन्य

सारण के रण में 10 सीटों पर 29 लाख से अधिक मतदाता 108 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

आज सेˈ ही लहसुन के छिलके एकत्र करना शुरू कर दें, घर बैठे बनाये ये आयुर्वेदिक दवां और कमाएं लाखों﹒

मुकेश सहनी की भावुक अपील: बिहार में बदलाव की आवश्यकता




