चेन्नई, 29 अक्टूबर . Enforcement Directorate (ईडी) ने तमिलनाडु Police को एक महत्वपूर्ण पत्र लिखा है. इसमें राज्य के नगर प्रशासन एवं जल आपूर्ति (एमएडब्ल्यूएस) विभाग में 2,538 पदों पर भर्ती में बड़े घोटाले का आरोप लगाया गया है. यह घोटाला नौकरी के बदले पैसे से जुड़ा है.
ईडी के अनुसार, प्रभावशाली राजनेताओं और उनके करीबियों ने हर पद के लिए 25 से 35 लाख रुपए तक रिश्वत ली. यह धांधली 2024 के मध्य में हुई परीक्षा प्रक्रिया में की गई. इसके बाद अगस्त 2025 में कम से कम 150 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए.
ईडी ने Police को 232 पन्नों का पूरा डोजियर सौंपा है. इसमें घोटाले की पूरी जानकारी है. प्रमुख लोगों के नाम, रिश्वत लेने का तरीका और बिचौलियों के जरिए पैसे वसूलने व देने के सबूत शामिल हैं. ये सबूत ठोस दस्तावेजों पर आधारित हैं.
ईडी के मुताबिक, यह भर्ती प्रक्रिया 2024 की शुरुआत में शुरू हुई थी, तब करीब 1.12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. परीक्षा में धांधली कर कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाया गया. नियुक्तियां अगस्त 2025 में भी हुईं, जो अब विवादों में हैं.
वहीं, एमएडब्ल्यूएस विभाग के सचिव ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष और बिना किसी गड़बड़ी के हुई. भर्ती प्रक्रिया हर तरह से विसंगतियों से रहित रही है. इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की विसंगति नहीं पाई गई है. सभी नियमों का पालन किया गया है.
ईडी का कहना है कि यह मामला गंभीर है. रिश्वत के पैसे कहां गए, इसका पता लगाना जरूरी है. Police अब इस डोजियर की जांच करेगी. इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच की जाएगी. जांच के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, अगर आरोप साबित हुए तो कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी का बड़ा खुलासा : 4 दिनों में 12 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त, 6 गिरफ्तार

Fed Rate Decision: फेड रिजर्व ने फिर घटाईं ब्याज दरें, सोने की बढ़ सकती है रफ्तार, क्या शेयर मार्केट में भी आएगी तेजी?

छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण : सीएम विष्णु देव साय को डॉ. रमन सिंह ने दिया आमंत्रण

थाईलैंड में पकड़े गए 600 भारतीयों की वापसी के लिए भारत भेजेगा विमान! विदेश मंत्रालय बोला- सत्यापन का काम जारी

Digital Arrest: 72 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर बैंककर्मी दंपती से ठग लिए 5050900 रुपये! 2 गिरफ्तार




