हैदराबाद, 11 अक्टूबर . मशहूर निर्देशक किशोर तिरुमाला की आने वाली फिल्म में तेलुगु फिल्मों के स्टार रवि तेजा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म को फिलहाल ‘आरटी76’ कहा जा रहा है.
इस फिल्म का विदेशी शेड्यूल शुरू हो गया है. स्पेन के वालेंसिया में इसकी शूटिंग करीब 25 दिनों तक चलेगी. रवि तेजा की इस फिल्म का निर्माण एसएलवी सिनेमाज के बैनर तले किया जा रहा है. सुधाकर चेरुकुरी इसके प्रोड्यूसर हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म को बड़े पर्दे के लिए स्टाइलिश तरीके से बनाया जा रहा है.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि टीम ने स्पेन के वालेंसिया में अपना शूटिंग शेड्यूल शुरू कर दिया है और वे आस-पास के द्वीपों पर भी शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद जिनेवा और फ्रांस में भी शूटिंग की जाएगी. कई दिनों तक फिल्म की टीम ने शूटिंग लोकेशन को फाइनल करने के लिए अगल-अलग इलाकों के बारे में रिसर्च की थी.
बताया जा रहा है कि यह शेड्यूल 25 दिनों का होगा. फिल्म की टीम ने कई लोकेशन को फाइनल किया है. यहां रवि तेजा पर एक गाना भी शूट किया जाएगा. इसमें वह जबरदस्त डांस करते दिखाई देंगे. साथ ही एक भावुक गीत भी यहां फिल्माया जाना है. शेखर मास्टर इन गानों को कोरियोग्राफ करेंगे.
Actor रवि तेजा इस फिल्म में एक नए स्टाइलिश अवतार में नजर आएंगे. यह कॉमेडी से भरपूर फैमिली ड्रामा है, जैसी फिल्मों के लिए रवि तेजा जाने जाते हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक किशोर ने रवि तेजा को ध्यान में रखकर ही फिल्म की कहानी गढ़ी है. यह फिल्म उनके फैंस को काफी पसंद आएगी.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एडिटर श्रीकर प्रसाद इस फिल्म को एडिट करेंगे. मशहूर संगीत निर्देशक भीम्स सेसिरोलेओ इसका म्यूजिक तैयार कर रहे हैं. एएस प्रकाश फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइन को लीड कर रहे हैं. प्रसाद मुरेला इस फिल्म से सिनेमेटोग्राफर के रूप में जुड़े हैं.
इस फिल्म का नाम और फर्स्ट लुक जल्द ही फैंस के साथ शेयर किए जाएंगे. इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा. रवि तेजा के फैंस इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
–
जेपी/डीएससी
You may also like
हत्याकांड का खुलासा, पत्नी सहित चार गिरफ्तार
विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो के आह्वान के साथ मुरादाबाद पहुंचा स्वदेशी संकल्प यात्रा रैली रथ
बरेली में अनोखे लुटेरे गैंग का पर्दाफाश, पति-पत्नी मिलकर करते थे लूट
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल` लगाने से जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव
प्लास्टिक की कुर्सियों के पीछे क्यों होते हैं` छेद, डिजाइन के लिए नहीं बल्कि ये है असली कारण