लाहौर, 22 सितंबर . साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम Monday को Pakistan के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में महज 115 रन पर सिमट गई. इस दौरान टीम सिर्फ 25.5 ओवरों का ही सामना कर सकी.
साउथ अफ्रीकी को इतने कम स्कोर पर समेटने में अहम योगदान नश्रा संधू का रहा, जिन्होंने 9 ओवरों में 6 शिकार किए.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम को यह निर्णय भारी पड़ा.
साउथ अफ्रीकी टीम की सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और कराबो मेसो ने 6.4 ओवरों में 38 रन जुटाए.
वोल्वार्ड्ट 23 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि कराबो मेसो ने 20 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाए.
शुरुआती विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी खेमा बिखरता नजर आया. टीम 73 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. तमाम कोशिशों के बावजूद साउथ अफ्रीका 115 रन से आगे नहीं बढ़ सका.
सलामी जोड़ी के अलावा, इस टीम के लिए नादिन डी क्लर्क और मसाबाता क्लास ने 13-13 रन बनाए. सुने लुस और ऐनी बॉश ने 10-10 रन टीम के खाते में जोड़े. इनके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं.
Pakistan की तरफ से नश्रा संधू ने 9 ओवरों में 26 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जबकि सैयदा अरूब शाह ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा, उमाइमा सोहेल और डायना बेग को 1-1 विकेट हाथ लगा.
Pakistan और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है. साउथ अफ्रीका ने सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीता. अगले मुकाबले में मेहमान टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 25 रन से जीत हासिल की.
साउथ अफ्रीकी टीम इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुकी है. अब Pakistan के पास सीरीज का अंतिम मैच जीतकर सम्मान बचाने का मौका है.
–
आरएसजी
You may also like
नीट की तैयारी कर रही छात्रा छठी मंजिल से गिरी, हालत नाजुक
सोशल मीडिया पर छाया 'इंतहा हो गई इंतजार की' ट्रेंड, रुपाली गांगुली ने किया कमाल!
शनिवार शाम के 3 सरल उपाय जो धन में वृद्धि कर सकते हैं
ICC Women's World Cup 2025: कोलंबो में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
बिहार विधानसभा चुनाव : सूर्य मंदिर की सांस्कृतिक और धार्मिक भव्यता के लिए प्रसिद्ध गरखा पर चढ़ रहा चुनावी रंग