जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र में रविवार रात 9:30 बजे प्रेम विवाह को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया। झालामंड इलाके में हुए इस विवाद में दोनों पक्षों ने चाकू और तलवारों का इस्तेमाल किया। इस घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें गोपी उर्फ गोपिया उर्फ गोपाल की हालत सबसे गंभीर बताई जा रही है। अन्य घायलों में पवन मेघवाल उर्फ पवनिया, अनिल कुमार उर्फ भाऊड़ा और एक अन्य युवक शामिल हैं।
सभी घायलों को तुरंत जोधपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। यह घटना राजू सुपर मॉल के सामने, झालामंड सर्किल से गुड़ा रोड की ओर हुई और पूरी झड़प सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
झालामंड के मेन बाजार में अफरा-तफरी
घटना के बाद झालामंड के मेन बाजार में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, यह झड़प प्रेम विवाह और एक लड़की को कथित रूप से जबरन घर से भगाने के विवाद के कारण हुई। लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे, जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। गुस्से और रोष में भरे दोनों गुटों ने चाकूबाजी और तलवारबाजी शुरू कर दी, जिससे इलाके का माहौल अत्यंत तनावपूर्ण हो गया।
करीब छत्तीस घंटे बाद पुलिस ने की कार्रवाई
इस हिंसक झड़प के करीब 36 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घायल युवकों के बयान लेने के लिए एम्स अस्पताल पहुंची। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की छानबीन कर रही है और इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिशें जारी हैं।
You may also like
मोहसिन नकवी ने माना अपना कसूर, एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर BCCI से मांगी माफी
सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना होगा बड़ा नुकसान
पंजाब में वॉट्सअप पर ये मेसेज फैला- “कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाडियाँ फूल करालो…” पढ़ें आगे
IND vs WI Test Live Telecast: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहा है टेस्ट का रोमांच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच
GPS Alternative : अब हर मोबाइल लोकेशन होगी पिनपॉइंट, एयरटेल की AI तकनीक बदलेगी दुनिया