लाइव हिंदी खबर :- सोमवार को महोबा में 49 साल के प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार साहू ने सुसाइड कर लिया, उनका शव कमरे से फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के टीईटी अनिवार्य आदेश के बाद मनोज तनाव में आ गए थे। जिसकी वजह से उन्होंने अपनी जान दे दी।
सुबह करीब 4:17 पर उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में गुड मॉर्निंग मैसेज भेजा था और योग करने के लिए छत पर चले गए थे। काफी देर तक के नीचे नहीं लौटे, तो पत्नी देखने के लिए गई। वहां कमरे में फंदे से लटके हुए मिले। पति को फंदे से लटका हुआ देखकर पत्नी ने रोने चीखने चिल्लाने लगी। शोर सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद परिजन उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक प्रिंसिपल का नाम मनोज कुमार साहू था, वे शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मुहाल के रहने वाले थे। मनोज के पिता बाबूराम साहू भी एक शिक्षक थे। 30 साल पहले पिता को हार्ट अटैक आ गया था। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी। मनोज को मृतक आश्रित कोटे से टीचर की नौकरी मिली थी। मनोज पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट प्रेम नगर में प्रिंसिपल के रूप में कार्य कर रहे थे। 2 महीने पहले ही ट्रांसफर होकर यहां आए हुए थे। इससे पहले वह मामना के जूनियर विद्यालय कंपोजिट में कार्यरत थे।
You may also like
सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत` को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म
आज का अंक ज्योतिष: 12 अक्टूबर 2025 के लिए भाग्यशाली संख्याएँ
राजगढ़ः हार्वेस्टर में पीछे से घुसा बाइक चालक, हालत गंभीर
राजगढ़ः एक जागरुक समाज ही सशक्त राष्ट्र की पहचान होता है-राज्यमंत्री पंवार
102 साल के बुजुर्ग ने गाजे-बाजे से निकाली` अनोखी बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..