Fake College Identification Tips: कनाडा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स पढ़ने जाते हैं, जिसमें बड़ी संख्या भारतीय छात्रों की भी है। यहां पर ना सिर्फ क्वालिटी एजुकेशन मिलती है, बल्कि करियर के भी बढ़िया अवसर प्रदान किए जाते हैं। कनाडा अपनी टॉप यूनिवर्सिटीज के लिए जाना जाता है, जो काफी प्रतिष्ठित मानी जाती हैं। इस बीच कनाडा में ऐसे भी कॉलेजों का एक नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है, जो पूरी तरह से फर्जी हैं। ये फर्जी कॉलेज छात्रों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उन्हें चूना लगाते हैं।
IRCC के मुताबिक, पिछले साल 10 हजार से ज्यादा फर्जी या संदिग्ध एडमिशन ऑफर लेटर का पता चला। ये फर्जी एडमिशन उन कॉलेजों की तरफ से जारी किए गए थे, जिन्हें विदेशी छात्रों को एडमिशन देने की इजाजत नहीं है। इन्होंने छात्रों को अरबों रुपये का चूना लगाया है। खुद 20 हजार से ज्यादा ऐसे भारतीय छात्र थे, जिन्होंने उन कॉलेजों में पढ़ाई ही नहीं की, जिसमें उन्हें एडमिशन मिला था। ऐसे में सवाल उठता है कि कनाडा के फर्जी कॉलेजों की किस तरह पहचान की जा सकती है। आइए जानते हैं।
कनाडा के कॉलेज को कैसे वेरिफाई करें?
IRCC के मुताबिक, पिछले साल 10 हजार से ज्यादा फर्जी या संदिग्ध एडमिशन ऑफर लेटर का पता चला। ये फर्जी एडमिशन उन कॉलेजों की तरफ से जारी किए गए थे, जिन्हें विदेशी छात्रों को एडमिशन देने की इजाजत नहीं है। इन्होंने छात्रों को अरबों रुपये का चूना लगाया है। खुद 20 हजार से ज्यादा ऐसे भारतीय छात्र थे, जिन्होंने उन कॉलेजों में पढ़ाई ही नहीं की, जिसमें उन्हें एडमिशन मिला था। ऐसे में सवाल उठता है कि कनाडा के फर्जी कॉलेजों की किस तरह पहचान की जा सकती है। आइए जानते हैं।
कनाडा के कॉलेज को कैसे वेरिफाई करें?
- DLI लिस्ट चेक करें: कनाडा में सिर्फ 'डेजिग्नेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूशन' (DLI) को विदेशी छात्रों को एडमिशन देने की इजाजत है। IRCC की वेबसाइट पर जाकर चेक करें कि आपके कॉलेज का DLI नंबर आपको मिले एडमिशन ऑफर लेटर पर दिए नंबर से मेल खाता हो।
- प्रोविंशियल रजिस्ट्रेशन की पुष्टि करें: स्कूल के लाइसेंस की पुष्टि के लिए अपने प्रांत की सार्वजनिक कॉलेज रजिस्ट्री (उदाहरण के लिए, ओन्टारियो के कैरियर कॉलेज ओन्टारियो पब्लिक रजिस्टर) का इस्तेमाल करें।
- कॉलेज-यूनिवर्सिटी से खुद संपर्क करें: अपने एजेंट के माध्यम से नहीं, बल्कि सरकारी साइट पर दी गई कॉन्टैक्ट डिटेल्स का इस्तेमाल करके कॉलेज को कॉल या ईमेल करें और उसके असली होने का वेरिफिकेशन करें।
- एडमिशन लेटर की जांच करें: कॉलेज से मिले एडमिशन लेटर पर अपना नाम, कोर्स का नाम, कोर्स शुरू होने की तारीख, DLI नंबर और वेरिफाई करने योग्य सिग्नेचर की जांच करें। ये भी चेक करें कि सभी चीजें बिल्कुल ठीक हों।
- एजेंट की जांच करें: अगर आप किसी एजेंट के जरिए कनाडा में एडमिशन ले रहे हैं, तो फिर आपको ये चेक करना होगा कि आपके इमिग्रेशन कंसल्टेंट को कॉलेज ऑफ इमिग्रेशन एंड सिटिजनशिप कंसल्टेंट्स (CICC) द्वारा लाइसेंस मिला हो।
- न्यूज के जरिए चेक करें: अपने कॉलेज का नाम के साथ गूगल में complaints या scam लिखकर सर्च करें। अगर आपको CBC News या Global News पर कॉलेज से जुड़ी कोई शिकायत या फर्जीवाड़े की रिपोर्ट मिलती है, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं।
You may also like

प्रियंका चोपड़ा ने 12 साल बाद गाया गाना, पर 'लास्ट क्रिसमस' का देसी अंदाज सुन लोग बोले- घिनौना... एकदम अजीब!

दुल्हन कीˈ मुँह दिखाई रस्म में पहुंची एक महिला ने कही ऐसी बात कि चलने लगे लात और घूंसे﹒

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G vs Vivo X300 Pro 5G: कौन होगा परफॉर्मेंस का 'बादशाह'?

Job News: आंगनवाड़ी भर्ती के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकता है आवेदन, ये है अन्तिम तारीख

फरीदाबाद में अब तक 2900 KG विस्फोटक की बरामद, जांच में जुटी हरियाणा-जम्मू कश्मीर पुलिस जांच में जुटी




