बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले में एक घर से 16 फीट लंबा किंग कोबरा बचाया गया। यह घटना सोरो पुलिस थाना क्षेत्र के बौंसापाला गांव में हुई। जहां घर के मालिक ने एक विशाल किंग कोबरा को एक छोटे सांप को निगलते हुए देखा। घबराए मालिक ने तुरंत वन विभाग और स्नेक हेल्पलाइन टीम को बुलाया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल ने कोबरा को सुरक्षित बचा लिया और पास के जंगल में छोड़ दिया। वन अधिकारियों ने लोगों से ऐसी स्थिति में शांत रहने और तुरंत मदद मांगने की अपील की है।
कैसे दिखा कोबरा?
यह अनोखी घटना बालासोर जिले के सोरो पुलिस थाना क्षेत्र के बौंसापाला गांव में हुई। घर के मालिक को तब होश उड़ गए जब उन्होंने अपने घर के अंदर एक बहुत बड़े किंग कोबरा को देखा। यह कोबरा एक छोटे सांप को अपना निवाला बना रहा था। इस खौफनाक मंजर को देखकर घर के मालिक ने फौरन घर के दरवाजे बंद कर लिए। इसके बाद उन्होंने बिना देर किए वन विभाग और स्नेक हेल्पलाइन टीम को फोन करके मदद मांगी।
किंग कोबरा को जंगल में छोड़ा
सूचना मिलते ही बचाव दल फौरन मौके पर पहुंच गया। टीम ने किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ने के लिए अपना अभियान शुरू किया। काफी देर की कोशिशों के बाद टीम आखिरकार उस विशाल किंग कोबरा को बचाने में सफल रही। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान न तो कोबरा को कोई चोट आई और न ही बचाव दल के किसी सदस्य को। बाद में वन विभाग के नियमों के अनुसार, इस विशाल किंग कोबरा को पास के एक जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
वन विभाग की अपील
वन अधिकारियों ने गांव वालों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी घटना के होने पर घबराएं नहीं। उन्होंने कहा कि शांत रहें और तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। वन विभाग और स्नेक हेल्पलाइन टीमों की सूझबूझ और समय पर की गई कार्रवाई की वजह से न तो गांव वालों को कोई नुकसान हुआ और न ही उस किंग कोबरा को।
मयूरभंज जिले में मिला था कोबरा सांप
इससे पहले अगस्त महीने में ओडिशा के मयूरभंज जिले के दहीसाही गांव में कोबरा सांप बारिश के बीच एक घर में घुस गया था। सांप आगे उस मच्छरदानी में घुस गया जहां घर का मालिक सो रहा था। हालांकि बिना हमला किए कोबरा मकानमालिक के पास लेट गया। इस दौरान आहट मिलने पर जब मकानमालिक की आंख खुली तो उसके होश उड़ गए। कोबरा को देखकर वह शांत रहा और उसने अपने परिवार के एक सदस्य को वन विभाग की बचाव टीम को बुलाने को कहा। इसके बाद वन विभाग की टीम को कोबरा को रेस्क्यू करके मकान मालिक को बचा लिया था।
कैसे दिखा कोबरा?
यह अनोखी घटना बालासोर जिले के सोरो पुलिस थाना क्षेत्र के बौंसापाला गांव में हुई। घर के मालिक को तब होश उड़ गए जब उन्होंने अपने घर के अंदर एक बहुत बड़े किंग कोबरा को देखा। यह कोबरा एक छोटे सांप को अपना निवाला बना रहा था। इस खौफनाक मंजर को देखकर घर के मालिक ने फौरन घर के दरवाजे बंद कर लिए। इसके बाद उन्होंने बिना देर किए वन विभाग और स्नेक हेल्पलाइन टीम को फोन करके मदद मांगी।
ବାଲେଶ୍ଵର : ୧୨ ଫୁଟର ଅହିରାଜ ଉଦ୍ଧାର, ସାପକୁ ଦେଖିବାକୁ ଲୋକଙ୍କ ଭିଡ଼#kingcobra#odisha pic.twitter.com/wAKN3EOI04
— Odisha News e-Paper (@Odishaepaper) November 4, 2025
किंग कोबरा को जंगल में छोड़ा
सूचना मिलते ही बचाव दल फौरन मौके पर पहुंच गया। टीम ने किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ने के लिए अपना अभियान शुरू किया। काफी देर की कोशिशों के बाद टीम आखिरकार उस विशाल किंग कोबरा को बचाने में सफल रही। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान न तो कोबरा को कोई चोट आई और न ही बचाव दल के किसी सदस्य को। बाद में वन विभाग के नियमों के अनुसार, इस विशाल किंग कोबरा को पास के एक जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
वन विभाग की अपील
वन अधिकारियों ने गांव वालों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी घटना के होने पर घबराएं नहीं। उन्होंने कहा कि शांत रहें और तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। वन विभाग और स्नेक हेल्पलाइन टीमों की सूझबूझ और समय पर की गई कार्रवाई की वजह से न तो गांव वालों को कोई नुकसान हुआ और न ही उस किंग कोबरा को।
मयूरभंज जिले में मिला था कोबरा सांप
इससे पहले अगस्त महीने में ओडिशा के मयूरभंज जिले के दहीसाही गांव में कोबरा सांप बारिश के बीच एक घर में घुस गया था। सांप आगे उस मच्छरदानी में घुस गया जहां घर का मालिक सो रहा था। हालांकि बिना हमला किए कोबरा मकानमालिक के पास लेट गया। इस दौरान आहट मिलने पर जब मकानमालिक की आंख खुली तो उसके होश उड़ गए। कोबरा को देखकर वह शांत रहा और उसने अपने परिवार के एक सदस्य को वन विभाग की बचाव टीम को बुलाने को कहा। इसके बाद वन विभाग की टीम को कोबरा को रेस्क्यू करके मकान मालिक को बचा लिया था।
You may also like

लगातार हार झेलने के बाद कुंठित हो चुकी है कांग्रेस: चिराग पासवान

Petrol Price : पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ा बदलाव, अहमदाबाद में आज क्या है नया रेट, फटाफट जानें!

जम्मू एसएसपी की अपराध एवं सुरक्षा समीक्षा बैठक, गुणवत्ता जांच और जीरो टॉलरेंस पर जोर

गरुड़ पुराणˈ के तहत 36 नरक! हर एक पाप का होता है हिसाब पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…﹒

मप्रः मुख्यमंत्री शुक्रवार को 877 नव-चयनित कर्मियों को प्रदान करेंगे नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश




