अगली ख़बर
Newszop

हम सिर्फ मुसलमान औरत नहीं, हिंदुस्तान की मुसलमान औरत हैं... यामी गौतम और Haq के ट्रेलर का ये आखिरी 10 सेकेंड

Send Push
'हम सिर्फ मुसलमान औरत नहीं, हिंदुस्‍तान की मुसलमान औरत हैं, इसी मिट्टी में पले बढ़े हैं, इसलिए कानून हमें भी उसी नजर से देखे, जिससे बाकी हिंदुस्‍तानियों को देखता है...।' तीन तलाक के ख‍िलाफ शाह बानो की ऐतिहासिक लड़ाई पर बनी फिल्‍म 'हक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यकीन मानिए 2 मिनट 17 सेकेंड के इस ट्रेलर में आख‍िरी 10 सेकेंड और यह डायलॉग आपको झकझोर कर रख देता है। कोर्टरूम में आंखों में आंसू समेटे अपने 'हक' के लिए लड़ रही शाजिया के किरदार में यामी गौतम धर की डायलॉग डिलिवरी यहां रोंगटे खड़े कर देती है। उसके पति अब्‍बास के किरदार में इमरान हाशमी इस्‍लाम की दुहाई देते हुए जिस तरह पुरुषवाद का मोर्चा खोलते हैं, उन्‍हें देखकर आप गुस्‍से से भर जाते हैं। यही दो उम्‍दा कलाकारों की काबिलियत भी है।

डायरेक्‍टर सुपर्ण एस वर्मा की फिल्‍म 'हक' के ट्रेलर की शुरुआत शाजिया और अब्बास की बातचीत से होती है, जहां अब्बास कहता है, 'बात इस हद तक नहीं पहुंचनी चाहिए थी। तुम्हें लगा था कि मैं डर जाऊंगा?' लेकिन शाजिया उसे याद दिलाती है, 'बात अपनी बात रखने की थी।' आगे हम शाजिया बानो और पति अब्बास के ख‍िलाफ एक जबरदस्त कानूनी लड़ाई देखते हैं, जो उसे तीन तलाक दे चुका है। एक ऐसी उग्र कानूनी लड़ाई, जो सिर्फ एक औरत के न्याय और उसके मासिक गुजारे भत्ते की मांग नहीं है। यह वो लड़ाई है, जो मुस्लिम पर्सनल लॉ को धर्मनिरपेक्ष कानून के खिलाफ खड़ा करती है।

यहां देखें, 'हक' का ट्रेलर


'हर सजा और कानून सिर्फ महिलाओं के लिए ही क्यों आरक्षित हैं?'
यह फिल्‍म सवाल उठाती है कि 'हर सजा और कानून सिर्फ महिलाओं के लिए ही क्यों आरक्षित है, और पुरुष इसके प्रभावों से बचे हुए हैं?' ट्रेलर में हम देखते हैं कि अब्बास पहले तो शाजिया को मासिक भत्ता देते के लिए राजी हो जाता है, लेकिन फिर अचानक रुक जाता है। जब शाजिया कोर्ट का दरवाजा खटखटाती है, तो अब्बास खुद भी मैदान में उतरने का फैसला करता है। वो कहता हैं, 'अगर पूरा देश इसमें शामिल होगा, तो हम उन्हें तमाशा दिखाएंगे।'


1985 के ऐतिहास‍िक शाह बानो केस पर बनी है फिल्‍म
इसमें कोई दोराय नहीं है कि करीब दो मिनट के ट्रेलर में सुपर्ण एस वर्मा एक गहन, गंभीर कानूनी ड्रामा का वादा करते हैं, जो 1985 के ऐतिहासिक और विवादास्पद शाह बानो मामले पर बारीक नजर डालती है। जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, हमें दोनों किरदारों के अतीत की झलकियां दिखाई जाती हैं। एक दौर वो भी था, जब ये दोनों पूरी तरह से प्यार में थे। हम वो पल की देखते हैं, जब शाजिया ने अपनी जिंदगी में एक और औरत को शामिल किया तो सब कुछ बदल गया। लेकिन वह अपने पति को उस तरह किसी और के साथ 'बांटने' के लिए तैयार नहीं है।

जब चुप्पी टूटी, तो इतिहास हमेशा के लिए बदल गया
ट्रेलर में इस कानूनी लड़ाई को लेकर स्‍क्रीन पर एक प्‍लेकार्ड दिखता है, जिस पर लिखा है, 'जब चुप्पी टूटी, तो इतिहास हमेशा के लिए बदल गया।' यह लड़ाई शाजिया के लिए वाकई जिंदगी की सबसे मुश्‍क‍िल घड़ी लेकर आई, क्‍योंकि उसके अपने लोग, अपना समुदाय उसके खिलाफ खड़ा हो गया। लेकिन अपने 'हक' के लिए वह टस से मस नहीं हुई।

'हक' की रिलीज डेट और कास्‍ट
'हक' में यामी गौतम धर और इमरान हाशमी के अलावा वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और असीम हट्टंगड़ी भी हैं। फिल्‍म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्‍स रेशु नाथ ने लिखे हैं। संगीत विशाल मिश्रा का है। 'हक' अगले महीने 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें