अगली ख़बर
Newszop

राहुल लोकल गुंडे की तरह बोल रहे... कांग्रेस नेता के पीएम मोदी पर 'डांस करिए' वाले बयान पर भड़की बीजेपी

Send Push
नई दिल्ली: बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी पारा हाई है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार में दो जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर कई मुद्दों पर जुबानी हमला किया। अब इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भारत और बिहार के हर उस गरीब का खुलेआम अपमान किया है, जिसने पीएम मोदी को वोट दिया।

लोकतंत्र का मजाक उड़ाने का आरोप
प्रदीप भंडारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया, 'राहुल गांधी अपराधी की तरह बोलते हैं। राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है।' इसके साथ ही बीजेपी नेता ने राहुल गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं।


सांसद राहुल गांधी बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनता से कहा, अगर आप लोग प्रधानमंत्री से कहेंगे कि वोट के लिए ऐसा ड्रामा करो, वे कर देंगे। आप चुनाव तक उनसे कुछ भी करा सकते हैं। चुनाव के बाद प्रधानमंत्री आपको दिखाई नहीं देंगे।



क्या था राहुल गांधी का बयान?
राहुल ने कहा, 'अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ऐसा ड्रामा करो। वोट के लिए वो कर देंगे। जो भी करवाना है, करवा लो। आप उनसे कहो कि देखो भइया हम आपको वोट देंगे। आप स्टेज पर आकर नाच लो, वो नाच लेंगे। नाच लेंगे और आप कोशिश करके देखो। मोदी जी आप स्टेज पर आइए और डांस कीजिए। आपको वोट देंगे। देखिए वो नाच लेंगे। जो भी करवाना है, करवा लो।'

उन्होंने दिल्ली छठ पर्व को लेकर भी निशाना साधा। कांग्रेस सांसद ने कहा, 'प्रधानमंत्री ड्रामा कर रहे हैं कि मैं यमुना में नहाया हूं। वहां कोई यमुना नहीं, तालाब है। वे अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। उनको यमुना और छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए।'

नीतीश पर भी हमलावर हुए राहुल
राहुल गांधी ने कहा, 'बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं है। ये आपकी सच्चाई है। नीतीश कुमार 20 साल से यहां सरकार चला रहे हैं। वह खुद को अति पिछड़ा बताते हैं। मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 वर्षों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है। क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें