नोएडा: प्रदूषण का चढ़ता ग्रफ फिर से डराने लगा है। रविवार को नोएडा का एक्यूआई 366 पहुंच गया। इस महीने में अब तक का यह सबसे अधिक प्रदूषित दिन रहा। वहीं, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 340 दर्ज किया गया। 3 दिन से नोएडा में प्रदूषण ग्राफ लगातार ग्रैप-2 में चल रहा है। इसकी वजह से लोगें को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है।
शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 306, शनिवार को 354 था। प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन संबंधित विभागों की सक्रियता नजर नहीं आ रही है। प्रदूषण विभाग की टीमें कहीं नजर नहीं आ रही हैं। निर्माण कार्य बेरोकटोक चल रहे हैं। अथॉरिटी की ओर से भी एक दिन की खानापूर्ति के बाद टीमें नदारद है।
प्रदूषण फैलाने वाले 301 वाहनों के किए चालानबढ़ते एक्यूआई के बीच ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण फैला रहे 301 वाहनों के के चालान किए। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लघन करने वालों पर भी कार्रवाई हुई। रविवार को विशेष अभियान के तहत 9,390 चालान किए गए। इनमें 4,188 मैनुअल और 5,202 ई-चालान शामिल है। जिले में 32 वाहनों को सीज किया गया। बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र वाले और अत्यधिक धूआ छोड़ने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी गई। इसमें 301 वाहनों के चालान हुए।
हेलमेट 4215, प्रेशर हॉर्न में 57, ड्रिक एड ड्राइव में 3 और हुटर व सायरन बजाने वाले 31 चालकों पर कार्रवाई हुई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एसजेएम अस्पताल के सहयोग से मॉडल टाउन गोलचक्कर पर शिविर लगा ऑटो चालकों की जांच की गई।
शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 306, शनिवार को 354 था। प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन संबंधित विभागों की सक्रियता नजर नहीं आ रही है। प्रदूषण विभाग की टीमें कहीं नजर नहीं आ रही हैं। निर्माण कार्य बेरोकटोक चल रहे हैं। अथॉरिटी की ओर से भी एक दिन की खानापूर्ति के बाद टीमें नदारद है।
प्रदूषण फैलाने वाले 301 वाहनों के किए चालानबढ़ते एक्यूआई के बीच ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण फैला रहे 301 वाहनों के के चालान किए। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लघन करने वालों पर भी कार्रवाई हुई। रविवार को विशेष अभियान के तहत 9,390 चालान किए गए। इनमें 4,188 मैनुअल और 5,202 ई-चालान शामिल है। जिले में 32 वाहनों को सीज किया गया। बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र वाले और अत्यधिक धूआ छोड़ने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी गई। इसमें 301 वाहनों के चालान हुए।
हेलमेट 4215, प्रेशर हॉर्न में 57, ड्रिक एड ड्राइव में 3 और हुटर व सायरन बजाने वाले 31 चालकों पर कार्रवाई हुई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एसजेएम अस्पताल के सहयोग से मॉडल टाउन गोलचक्कर पर शिविर लगा ऑटो चालकों की जांच की गई।
You may also like

हमारी रणनीति का हिस्सा... प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में क्यों नहीं दिखे सीएम नीतीश कुमार?

मारुति की नई एसयूवी Victoris ने भारत में मचाया धमाल, लॉन्च के दूसरे महीने में ही 13496 लोगों की बनी फेवरेट

Muskan Baby Haryanvi Dance : भीड़ ने किया चीयर्स, जब मुस्कान बेबी ने हरियाणवी गाने पर किया तगड़ा डांस

सुप्रीम कोर्ट ने अमृतपाल सिंह की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, हाईकोर्ट जाने का निर्देश

दुनिया काˈ सबसे महंगा नमक मिलता हैं यहां, भाव जानकर ही उड़ जाएंगे आपके होश﹒




