नई दिल्ली: दिल्ली अब गैस चेंबर बनने की राह पर बढ़ रही है। राजधानी गुरुवार की सुबह प्रदूषण की वजह से धुंध और कोहरे की चादर में लिपटी रही। यह इस सीजन का सबसे गहरा स्मॉग रहा। असर एनसीआर तक दिखा। दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो AQI 373 पहुंच गया। पूर्वानुमान के अनुसार, 1 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब ही रहेगा।   
   
GRAP 3 की आशंका बढ़ीपिछले कुछ दिन से शहर में 'खराब' कैटिगरी में बनी एयर क्वॉलिटी 'बेहद खराब' हो गई। लोगों को इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो रही है। अब GRAP-3 भी लगने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। दिल्ली में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच गया था। एयर क्वॉलिटी में गिरावट के साथ ही शहर के कई हिस्सों में तो दृश्यता भी कम हो गई थी। सीएक्यूएम ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश बीते साल के लिए ही थे, इस साल GRAP-3 तभी आएगा जब प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक होगा। GRAP-3 में लोगों पर कई तरह की बंदिशे लगा दी जाती है। जिसका असर उनकी दिनचर्या पर पड़ता है।
     
आगे भी आसार अच्छे नहीं...पूर्वानुमान के अनुसार, 1 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब ही रहेगा। गुरुवार को हवाओं की गति 10 से 12 किमी के आसपास रही। इसके बाद 31 अक्टूबर को यह 5 से 10 किमी प्रति घंटे रह सकती है।
  
GRAP 3 की आशंका बढ़ीपिछले कुछ दिन से शहर में 'खराब' कैटिगरी में बनी एयर क्वॉलिटी 'बेहद खराब' हो गई। लोगों को इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो रही है। अब GRAP-3 भी लगने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। दिल्ली में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच गया था। एयर क्वॉलिटी में गिरावट के साथ ही शहर के कई हिस्सों में तो दृश्यता भी कम हो गई थी। सीएक्यूएम ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश बीते साल के लिए ही थे, इस साल GRAP-3 तभी आएगा जब प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक होगा। GRAP-3 में लोगों पर कई तरह की बंदिशे लगा दी जाती है। जिसका असर उनकी दिनचर्या पर पड़ता है।
आगे भी आसार अच्छे नहीं...पूर्वानुमान के अनुसार, 1 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब ही रहेगा। गुरुवार को हवाओं की गति 10 से 12 किमी के आसपास रही। इसके बाद 31 अक्टूबर को यह 5 से 10 किमी प्रति घंटे रह सकती है।
You may also like
 - (अपडेट) श्री गुरुतेगबहादुर जी भारतीय परंपरा के दैदीप्यमान नक्षत्र : दत्तात्रेय होसबाले
 - आत्मविश्वास और सतत परिश्रम से ही मिलती है सफलता: नौसेना अध्यक्ष
 - फ्लॉप बाबर आजम भी बना रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को पछाड़ा, टॉप पर पहुंचे
 - हजारोंˈ में सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर﹒
 - PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रहे बुरी तरह फ्लॉप, पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत हासिल कर की सीरीज में वापसी




