नई दिल्लीः लाहौरी गेट पुरानी दिल्ली के एक कारोबारी के कर्मचारी की 23.37 लाख पर नीयत फिसल गई। उसने बीच रास्ते से कैश गायब कर दिया। फिर पुलिस को जहरखुरानी की झूठी कहानी सुना दी। 500 सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसके सच का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद से गबन किया हुआ कैश बरामद कर लिया है।
चोरी किए गए कैश बरामदआरोपी का नाम आकाश है। पुलिस ने इसके पास से चोरी के कैश में से 23,34,000 रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक 18 सितंबर को थाना लाहौरी गेट में रोहिणी निवासी संजय अग्रवाल ने शिकायत दी थी कि उनकी लाजपत राय मार्केट में घड़ी की दुकान है। उन्होंने अपने कर्मचारी आकाश को 23.37 लाख रुपये कैश लेकर एक जानकार को देने के लिए भेजा था, लेकिन वह पहुंचा नहीं।
जहरखुरानी की सुनाई झूठी कहानीबता दें कि बाद में पीसीआर कॉल कर जहरखुरानी की झूठी कहानी सुना दी। दावा किया कि उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ के पास होश आया। फतेहपुरी से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद उसका राज खुल गया।
चोरी किए गए कैश बरामदआरोपी का नाम आकाश है। पुलिस ने इसके पास से चोरी के कैश में से 23,34,000 रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक 18 सितंबर को थाना लाहौरी गेट में रोहिणी निवासी संजय अग्रवाल ने शिकायत दी थी कि उनकी लाजपत राय मार्केट में घड़ी की दुकान है। उन्होंने अपने कर्मचारी आकाश को 23.37 लाख रुपये कैश लेकर एक जानकार को देने के लिए भेजा था, लेकिन वह पहुंचा नहीं।
जहरखुरानी की सुनाई झूठी कहानीबता दें कि बाद में पीसीआर कॉल कर जहरखुरानी की झूठी कहानी सुना दी। दावा किया कि उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ के पास होश आया। फतेहपुरी से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद उसका राज खुल गया।
You may also like
बीवी के चार-चार पति और ऊपर` से बॉयफ्रेंड खुलासा होते ही गांव में मचा बवाल अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
बुरी नजर से परेशान है घर?` जानिए इसके 5 संकेत और इसके तुरन्त असरदार समाधान
अनुप्रिया पटेल ने दिया संदेश, स्वच्छता से स्वास्थ्य और जीएसटी से विकास
पर्स में पैसे रखने के वास्तु टिप्स: जानें क्या करें और क्या न करें
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का करेंगे श्रीगणेश