सलमान खान ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक बार फिर वो शर्टलेस नजर आ रहे हैं। वर्कआउट के बाद शर्टलेस होकर पोज़ देते हुए सलमान इन तस्वीरें में अपना पिछली कई सारी तस्वीरों की तुलना में बेहद फिट नजर आ रहे हैं। सलमान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखा है।   
   
सलमान खान ने अपने दो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इस बॉडी के पीछे की मेहनत की कहानी ये दोनों तस्वीरें साफ-साफ बयान कर रही हैं। सलमान खान ने ये साबित कर दिया है कि उम्र बस एक नंबर है। इन तस्वीरों के जरिए वो अपने साथ के उम्र के लोगों को ही नहीं बल्कि आनेवाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते दिख रहे हैं।
   
   
सलमान का सिक्स-पैक एब्स और उभरे हुए बाइसेप्स
इन तस्वीरों में सलमान का सिक्स-पैक एब्स और उभरे हुए बाइसेप्स काफी कुछ बयां कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने चुटीले अंदाज में लिखा है, 'कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है, ये बिना छोड़े है।'
   
मनीष पॉल ने लिखा- ओए होए की कसम
अब उनकी इस तस्वीर पर काफी लोग ताज्जुब भी कर रहे हैं। फिल्मी दुनिया के लोग भी उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे। मनीष पॉल ने लिखा- ओए होए की कसम। वरुण धवन ने लिखा- भाई भाई भाई। अर्जुन बिजलानी ने कॉमेंट कर कहा है- हमेशा से इंस्पायरिंग। एक और ने कहा- भाईजान फिर से पहले जैसी दहाड़ने के लिए तैयार हैं!!! तैयार हो जाइए दोस्तों।
   
      
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी में काफी व्यस्त चल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यह वॉर ड्रामा फिल्म जुलाई या अगस्त 2026 में रिलीज की जाएगी।
  
सलमान खान ने अपने दो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इस बॉडी के पीछे की मेहनत की कहानी ये दोनों तस्वीरें साफ-साफ बयान कर रही हैं। सलमान खान ने ये साबित कर दिया है कि उम्र बस एक नंबर है। इन तस्वीरों के जरिए वो अपने साथ के उम्र के लोगों को ही नहीं बल्कि आनेवाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते दिख रहे हैं।
    
सलमान का सिक्स-पैक एब्स और उभरे हुए बाइसेप्स
इन तस्वीरों में सलमान का सिक्स-पैक एब्स और उभरे हुए बाइसेप्स काफी कुछ बयां कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने चुटीले अंदाज में लिखा है, 'कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है, ये बिना छोड़े है।'
मनीष पॉल ने लिखा- ओए होए की कसम
अब उनकी इस तस्वीर पर काफी लोग ताज्जुब भी कर रहे हैं। फिल्मी दुनिया के लोग भी उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे। मनीष पॉल ने लिखा- ओए होए की कसम। वरुण धवन ने लिखा- भाई भाई भाई। अर्जुन बिजलानी ने कॉमेंट कर कहा है- हमेशा से इंस्पायरिंग। एक और ने कहा- भाईजान फिर से पहले जैसी दहाड़ने के लिए तैयार हैं!!! तैयार हो जाइए दोस्तों।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी में काफी व्यस्त चल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यह वॉर ड्रामा फिल्म जुलाई या अगस्त 2026 में रिलीज की जाएगी।
You may also like

डेविड बेकहम के अलावा इन 16 फुटबॉलरों को मिल चुकी है 'सर' की उपाधि

जेमिमा रॉड्रिग्स: कैसे एंग्ज़ायटी पर जीत हासिल कर जड़ा शतक?

US Tariffs: बर्बादी मुहाने पर थी... जापान, चीन, फ्रांस समेत इन देशों ने बचा ली भारत की लाज, कैसे रंग लाई यह पॉलिसी?

बिहार विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री 'वोट चोरी' करके केंद्र में 'जंगलराज' लाए हैं

फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन को अंकिता कोंवर ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं




