अगली ख़बर
Newszop

अब कैंसर का इलाज होगा आसान और सस्ता, अमरूद से बनेगी नई दवा, रिसर्च में सामने आए हैरान कर देने वाले नतीजे

Send Push
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो अगर किसी व्यक्ति को हो जाए तो उसकी पूरी दुनिया हिल जाती है। कुछ मामलों में इलाज के बाद व्यक्ति ठीक हो जाता है लेकिन यह बीमारी दोबारा और गंभीर रूप लेकर लौट भी आती है। कैंसर शरीर में एक से दूसरी जगह आसानी से फैल सकता है और इसके दोबारा होने की संभावना भी अधिक होती है। कैंसर के कई प्रकार होते हैं और ज्यादातर मामलों में व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ती है। हालांकि लिवर कैंसर को सबसे खतरनाक कैंसर माना जाता है।
पिछले कुछ समय में लिवर कैंसर के मामलों और मृत्यु दर में काफी वृद्धि हुई है। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि अमेरिका के वैज्ञानिकों ने लिवर कैंसर का एक नया इलाज ढूंढ निकाला है। एक नई रिसर्च ( Ref) में वैज्ञानिकों ने पाया कि साधारण से दिखने वाले फल अमरूद में लिवर कैंसर का इलाज छिपा हुआ है।
शोधकर्ताओं के अनुसार अमरूद के कुछ ऐसे प्राकृतिक तत्व मौजूद होते हैं जो कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकते हैं। इससे मरीजों को लंबे समय तक राहत मिल सकती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर यह रिसर्च सफल होती है तो अमरूद लिवर कैंसर के इलाज में अहम भूमिका निभा सकता है। (Photo credit):iStock
क्या कहती है नई स्टडी? image

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेयर के वैज्ञानिकों ने अमरूद से लिवर कैंसर की एक दवा खोज निकाली है। वैज्ञानिकों ने अमरूद के मॉलेक्युलिस को लैब में तैयार करने का तरीका खोज लिया है। इससे ना केवल भविष्य में लिवर कैंसर का इलाज और भी सस्ता और संभव हो पाएगा बल्कि बड़े पैमाने पर दवा का उत्पादन भी हो सकेगा। रिसर्च में पाया गया है कि अमरूद आधारित मॉलेक्युलिस लिवर और बाइल डक्ट कैंसर के इलाज में ज्यादा असरदार साबित हो सकते हैं। इन दोनों ही कैंसर का इलाज काफी कठिन माना जाता है और इनके लास्ट स्टेज में मरीज की 5 साल तक जीवित रहने की संभावना 15% से भी कम होती है।


अमरूद के कई चमत्कारी गुण image

सेहत के लिए अमरुद बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसमें फाइबर, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। लेकिन एक नई रिसर्च में पता चला है कि इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और बायोएक्टिव कंपाउंड कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोक सकते हैं। इस रिसर्च के अनुसार यह तत्व बॉडी की इम्युनिटी को मजबूत करते हैं और कैंसर से लड़ने में मदद मदद करते हैं।



लिवर कैंसर में अमरूद के फायदे image

स्टडी में पाया गया है कि अमरूद लिवर कैंसर के मरीजों के लिए ज्यादा फायदेमंद फल हो सकता है। दरअसल लिवर कैंसर का पता शुरुआती स्टेज में नहीं चल पाता है। ऐसे में इसका इलाज करना काफी कठिन हो जाता है। इसके अलावा लिवर कैंसर का इलाज काफी महंगा भी होता है और हर किसी के लिए इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं होता है। ऐसे में अगर अमरुद से इसकी दवा तैयार होती है तो यह लिवर कैंसर का सबसे सस्ता इलाज हो सकता है।


कैंसर के मरीजों के लिए वरदान image

वैज्ञानिकों का मानना है कि लिवर कैंसर जैसे गंभीर रोग के इलाज इस दवा से संभव है। ऐसे में इससे कैंसर से जूझ रहे मरीजों के बीच एक नई उम्मीद जागी है। लंबे समय तक इलाज चलने और और साइड इफेक्ट्स के कारण कैंसर के मरीजों की समस्या और बढ़ जाती है। ऐसे में अगर अमरुद से दवा बनती है तो यह काफी सुरक्षित दवा साबित हो सकती है।



जल्द बनेगी लिवर कैंसर की दवा image

अमरुद से बनने वाली लिवर कैंसर की इस दवा पर अभी भी रिसर्च की जा रही है। यह रिसर्च अभी शुरुआती स्तर पर है लेकिन इस नई दवा को बनाने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है। अमरुद जैसे साधारण फल से कैंसर का इलाज करना मेडिकल साइंस की बड़ी उपलब्धियां में से एक साबित हो सकता है।


लिवर कैंसर से बचाव के उपाय image

लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होता है। बॉडी ठीक तरह से काम करे। इसके लिए लिवर का भी स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। ऐसे में लिवर कैंसर से बचने के लिए आप यह तरीके अपना सकते हैं।

-हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएं

-ऐसी गतिविधियों से बचें जिससे हेपेटाइटिस सी का संक्रमण हो

-अधिक मात्रा में अल्कोहल के सेवन से बचें

-हेल्दी वेट मेंटेन करें

-ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखें



डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है । यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता । ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें । एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है ।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें