पिछले कुछ समय में लिवर कैंसर के मामलों और मृत्यु दर में काफी वृद्धि हुई है। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि अमेरिका के वैज्ञानिकों ने लिवर कैंसर का एक नया इलाज ढूंढ निकाला है। एक नई रिसर्च ( Ref) में वैज्ञानिकों ने पाया कि साधारण से दिखने वाले फल अमरूद में लिवर कैंसर का इलाज छिपा हुआ है।
शोधकर्ताओं के अनुसार अमरूद के कुछ ऐसे प्राकृतिक तत्व मौजूद होते हैं जो कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकते हैं। इससे मरीजों को लंबे समय तक राहत मिल सकती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर यह रिसर्च सफल होती है तो अमरूद लिवर कैंसर के इलाज में अहम भूमिका निभा सकता है। (Photo credit):iStock
क्या कहती है नई स्टडी?
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेयर के वैज्ञानिकों ने अमरूद से लिवर कैंसर की एक दवा खोज निकाली है। वैज्ञानिकों ने अमरूद के मॉलेक्युलिस को लैब में तैयार करने का तरीका खोज लिया है। इससे ना केवल भविष्य में लिवर कैंसर का इलाज और भी सस्ता और संभव हो पाएगा बल्कि बड़े पैमाने पर दवा का उत्पादन भी हो सकेगा। रिसर्च में पाया गया है कि अमरूद आधारित मॉलेक्युलिस लिवर और बाइल डक्ट कैंसर के इलाज में ज्यादा असरदार साबित हो सकते हैं। इन दोनों ही कैंसर का इलाज काफी कठिन माना जाता है और इनके लास्ट स्टेज में मरीज की 5 साल तक जीवित रहने की संभावना 15% से भी कम होती है।
अमरूद के कई चमत्कारी गुण

सेहत के लिए अमरुद बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसमें फाइबर, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। लेकिन एक नई रिसर्च में पता चला है कि इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और बायोएक्टिव कंपाउंड कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोक सकते हैं। इस रिसर्च के अनुसार यह तत्व बॉडी की इम्युनिटी को मजबूत करते हैं और कैंसर से लड़ने में मदद मदद करते हैं।
लिवर कैंसर में अमरूद के फायदे
स्टडी में पाया गया है कि अमरूद लिवर कैंसर के मरीजों के लिए ज्यादा फायदेमंद फल हो सकता है। दरअसल लिवर कैंसर का पता शुरुआती स्टेज में नहीं चल पाता है। ऐसे में इसका इलाज करना काफी कठिन हो जाता है। इसके अलावा लिवर कैंसर का इलाज काफी महंगा भी होता है और हर किसी के लिए इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं होता है। ऐसे में अगर अमरुद से इसकी दवा तैयार होती है तो यह लिवर कैंसर का सबसे सस्ता इलाज हो सकता है।
कैंसर के मरीजों के लिए वरदान
वैज्ञानिकों का मानना है कि लिवर कैंसर जैसे गंभीर रोग के इलाज इस दवा से संभव है। ऐसे में इससे कैंसर से जूझ रहे मरीजों के बीच एक नई उम्मीद जागी है। लंबे समय तक इलाज चलने और और साइड इफेक्ट्स के कारण कैंसर के मरीजों की समस्या और बढ़ जाती है। ऐसे में अगर अमरुद से दवा बनती है तो यह काफी सुरक्षित दवा साबित हो सकती है।
जल्द बनेगी लिवर कैंसर की दवा
अमरुद से बनने वाली लिवर कैंसर की इस दवा पर अभी भी रिसर्च की जा रही है। यह रिसर्च अभी शुरुआती स्तर पर है लेकिन इस नई दवा को बनाने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है। अमरुद जैसे साधारण फल से कैंसर का इलाज करना मेडिकल साइंस की बड़ी उपलब्धियां में से एक साबित हो सकता है।
लिवर कैंसर से बचाव के उपाय

लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होता है। बॉडी ठीक तरह से काम करे। इसके लिए लिवर का भी स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। ऐसे में लिवर कैंसर से बचने के लिए आप यह तरीके अपना सकते हैं।
-हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएं
-ऐसी गतिविधियों से बचें जिससे हेपेटाइटिस सी का संक्रमण हो
-अधिक मात्रा में अल्कोहल के सेवन से बचें
-हेल्दी वेट मेंटेन करें
-ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखें
You may also like
Rishad Hossain ने दिखाया गजब का रिफ्लेक्सेज़, Abhishek Sharma को रन आउट कर इस तरह बनाया शिकार; देखिए VIDEO
क्या आपके डार्क सर्कल्स भी क्रीम लगाने से ठीक नहीं हो रहे? शायद गलती इलाज में नहीं, पहचान में है!
नवरात्रि के चौथे दिन ये गुप्त उपाय करें, घर में आएगी लक्ष्मी की कृपा और बरसेगा पैसा!
जर्मन शेफर्ड डॉग का लगा नाखून, चली गई गुजरात के पुलिस इंस्पेक्टर की जान, गुजरात की यह घटना पढ़ लीजिए
यासर जिलानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- तुष्टिकरण की राजनीति से जनता उब चुकी