नई दिल्ली: दिल्ली विकासपुरी पुलिस ने हरियाणा के एक गांव में छापा मारकर किडनैप हुए 7 साल के बच्चे को सकुशल बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अजय वर्मा, अमित, सचिन और अजय के रूप में हुई है।
क्या है मामला
डीसीपी वेस्ट डराडे शरद भास्कर के अनुसार 28 सितंबर को विकासपुरी पुलिस थाने महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा पिछले दिन स्कूल से घर नहीं लौटा है। साथ ही महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि और उसे ऐसा शक है कि अजय ने उसका अपहरण कर लिया है। जिसके बाद महिला ने बताया कि वो पहले लिव इन में उसके साथ रह चुकी है लेकिन किसी वजह से उससे रिश्ता तोड़ कर उससे अलग रह रही थी।
हरियाणा से मिला बच्चा
पुलिस ने मामला दर्ज करके SHO राजवीर सिंह की देखरेख में सब इंस्पेक्टर संदीप यादव, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार की टीम ने लगातार छानबीन के बाद बच्चे को हरियाणा के हासी से आगे एक गांव से बरामद कर लिया।
लोकेशन ट्रैस कर पकड़ा आरोपी
पुलिस ने बताया हमने बच्चे की लास्ट लोकेशन का पता किया और स्कूल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला शुरू किया। फुटेज में दो बाइक सवार बच्चे को ले जाते दिखे। पुलिस ने उनके फोन को ट्रेस करने की कोशिश की लेकिन आरोपी फोन को बार बार चालू बंद कर रहे थे। शुरुआत में लोकेशन ट्रैस करने में परेशानी हुई। पुलिस का कहना है कि जैसे ही उनका फोन चालू हुआ और हमने वहां छापा मार बच्चे को सकुशल रेस्कयू कर लिया।
क्या है मामला
डीसीपी वेस्ट डराडे शरद भास्कर के अनुसार 28 सितंबर को विकासपुरी पुलिस थाने महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा पिछले दिन स्कूल से घर नहीं लौटा है। साथ ही महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि और उसे ऐसा शक है कि अजय ने उसका अपहरण कर लिया है। जिसके बाद महिला ने बताया कि वो पहले लिव इन में उसके साथ रह चुकी है लेकिन किसी वजह से उससे रिश्ता तोड़ कर उससे अलग रह रही थी।
हरियाणा से मिला बच्चा
पुलिस ने मामला दर्ज करके SHO राजवीर सिंह की देखरेख में सब इंस्पेक्टर संदीप यादव, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार की टीम ने लगातार छानबीन के बाद बच्चे को हरियाणा के हासी से आगे एक गांव से बरामद कर लिया।
लोकेशन ट्रैस कर पकड़ा आरोपी
पुलिस ने बताया हमने बच्चे की लास्ट लोकेशन का पता किया और स्कूल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला शुरू किया। फुटेज में दो बाइक सवार बच्चे को ले जाते दिखे। पुलिस ने उनके फोन को ट्रेस करने की कोशिश की लेकिन आरोपी फोन को बार बार चालू बंद कर रहे थे। शुरुआत में लोकेशन ट्रैस करने में परेशानी हुई। पुलिस का कहना है कि जैसे ही उनका फोन चालू हुआ और हमने वहां छापा मार बच्चे को सकुशल रेस्कयू कर लिया।
You may also like
उत्तर बंगाल के बाढ़ग्रस्त इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने संकटमोचक
Bihar Elections: चुनाव आयोग की आज अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्या होगा तारीखों का ऐलान, जाने अभी
86 किलो चांदी की लूट की झूठी कहानी! कर्ज और सट्टे में डूबा राहुल, रची सनसनीखेज साजिश
ओडिशा: कटक में दो समुदायों के बीच तनाव के बाद 36 घंटे का कर्फ़्यू, इंटरनेट बंद
जान के टुकड़े ने, जमीन के टुकड़े` के लिए मां को ही दफना दिया! फिर खुद कर बैठा… हैवानियत की हद पार