अगली ख़बर
Newszop

पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ कराई शादी, खुद ही हंसी-खुशी किया विदा, जौनपुर का हैरान कर देने वाला मामला

Send Push
जावेद अहमद, जौनपुर: यूपी के जौनपुर में एक पति ने बीते शुक्रवार को अपनी पत्नी की शादी उसके आशिक से करा दी। पत्नी की जिद थी कि वो प्रेमी के साथ ही जीवन बिताएगी। अगर उसकी मर्जी के मुताबिक, काम न हुआ तो वो आत्महत्या कर लेगी। पत्नी की इस धमकी से पति सहम गया। उसने रोज-रोज की किचकिच से बचने के लिए आखिरकार अपनी ही पत्नी को उसने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करवा दी। इसके बाद सम्मानपूर्वक विदा कर दिया। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम शिवपुर गांव का ये अनोखा विवाह अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

ताखा पश्चिम शिवपुर गांव के रहने वाले ज्ञानचंद्र गौतम की शादी जून 2021 में क्षेत्र के ही हुसैनाबाद गांव निवासी रवीना गौतम से हुई थी। शादी के बाद लंबा अरसा दोनों ने हंसी-खुशी गुज़ारा। दोनों को एक बेटा भी हुआ। साल 2023 में रवीना की मुलाकात उसके ही गांव के प्रदीप कुमार से अचानक हो गई। दोनों ने मोबाइल नम्बर का आदान-प्रदान भी कर लिया। इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला चालू हो गया। घंटों बात करते-करते दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इज़हार भी कर लिया।

दिन-रात लगी रहती थी फोन पर
रवीना अपने प्रेमी प्रदीप से दिन-रात बातें किया करती थी। पहले तो ससुराल वालों को समझ नहीं आया, लेकिन जब मामला गड़बड़ाने लगा तो एक दिन रवीना को मोबाइल फोन पर प्रेमी से बात करते पकड़ लिया। पकड़े जाने पर पहले तो परिजन ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो एक नहीं मानी। पति ने भी उसे समाज और शादी टूट जाने का डर दिखा कर रास्ते पर लाने का प्रयास किया, इसके बाद भी कोई सुधार नहीं आया, बल्कि रवीना उल्टा ही पति की हत्या कर देने या आत्महत्या कर लेने की धमकी देने लगी। मोबाइल फोन की जांच करने पर उसमें रवीना और प्रदीप की कुछ आपत्तिजनक फोटो भी मिली। इस पर रवीना ने साफ-साफ कह दिया कि अब वो प्रदीप के साथ ही रहेगी।


परिवार की इज्जत के लिए शादी कर दी कुर्बान
पत्नी लगातार प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। किसी के भी समझाने का उस पर कोई असर नहीं पड़ रहा था। उस पर बार-बार आत्महत्या कर लेने की धमकी ज्ञानचंद को दे रही थी। आखिरकार ज्ञानचंद ने परिवार की इज्जत बचाने के लिए एक बड़ा फैसला कर ही लिया। उन्होंने रवीना के मायके वालों और प्रदीप को शाहगंज तहसील बुलाया। वहां दोनों की शादी के कागजात तैयार करवाए। इसके बाद दोनों की कोर्ट मैरिज करवा दी। इसके बाद रवीना को उसके नए पति के साथ विदा कर दिया। हालांकि, बेटे की परवरिश का जिम्मा ज्ञानचंद ने अपने हाथ ले लिया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें