अगली ख़बर
Newszop

कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में... दिल्ली के प्रदूषण पर शशि थरूर ने शेयर किया 6 साल पुराना पोस्ट

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है। कुछ इलाकों में तो AQI इस समय 400 के पास पहुंच गया है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपना 6 साल पुराना एस सोशल मीडिया पोस्ट दोबारा पोस्ट किया है। 6 साल पहले थरूर ने जो फोटो पोस्ट की थी, उसमें लिखा था 'कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में, कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-एनसीआर में'।

कांग्रेस सांसद ने इस पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा कि यह छह साल बाद भी प्रासंगिक है। उन्होंने आगे लिखा छह साल की उदासीनता के बाद भी, यह पोस्ट दुखद और निराशाजनक रूप से अभी भी प्रासंगिक है। दो दिन पहले भी थरूर ने सोशल मीडिया पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दिल्ली का एक्यूआई 371 बताया गया था।

अभी तो और खराब हो AQI का स्तरबता दें कि जैसे-जैसे नवंबर का महीना आगे बढ़ेता जाए, दिल्ली के लोगों के फेफड़ों पर भी बोझ बढ़ता जाएगा। दिवाली के बाद, दिल्ली का एक्यूआई लगातार 'खराब' और 'बेहद खराब' के बीच बनी बना हुआ है। ये कभी-कभी बिगड़कर 'गंभीर' भी हो जाता है। इस बीच दिल्ली का तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है।


लगातार गिर रहा दिल्ली का तापमानकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार (8 नवंबर) सुबह 9 बजे औसत एक्यूआई 335 दर्ज किया गया, जिससे दिल्ली ‘रेड जोन’ में आ गई और यह देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। शनिवार को पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषक बना रहा। दिल्ली के तापमान में गिरावट जारी रही और पारा 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें