शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 12 नवंबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके साथ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में काम कर चुके एक्टर, होस्ट, डांसर और कॉमेडी के बादशाह राघव जुयाल ने एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है। दोनों बारी-बारी से समंदर किनारे डेजर्ट बाइक चला रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
राघव जुयाल ने इंस्टाग्राम पर आर्यन खान का वो साइड दिखाया, जो फैंस को बहुत कम ही देखने को मिलता है। वो पब्लिक के बीच जाकर राइडिंग का लुत्फ उठाते दिखे। इंजॉय करते हुए दिखे। जब राघव ने बाइक चलाई तो आर्यन ने वीडियो कैप्चर किया और जब आर्यन बाइक चला रहे थे, तब राघव डर के मारे 'भाई भाई भाई...' ही चिल्ला रहे थे।
राघव जुयाल ने शेयर किया वीडियो
वीडियो देख लोगों का ऐसा है रिएक्शन
राघव का आर्यन संग वीडियो देख फैंस की हंसी छूट रही है। एक ने आर्यन के लुक्स की तारीफ करते हुए कहा, 'हमें यहां गौरी के जीन्स दिख रहे हैं।' एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'शाहरुख खान कहेंगे- थोड़ा आराम से बच्चों दूसरा सीजन भी करना है।' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'एडवेंचर प्रेमी राघव को असली एडवेंचर करा दिया।' तीसरे ने कहा, 'आर्यन को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो SRK का फिल्टर यूज कर रहा है।'
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में परवेज बने थे राघव
बता दें कि आर्यन खान ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' वेब सीरीज से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। इस शो में राघव जुयाल ने हीरो लक्ष्य के दोस्त परवेज का दमदार किरदार निभाया है। इस शो में लक्ष्य लालवानी, सहर बांबा, आन्या सिंह, रजत बेदी, मोना सिंह, बॉबी देओल हैं। कैमियो में शाहरुख खान, इमरान हाशमी, करण जौहर भी हैं। फैंस इस शो के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
राघव जुयाल ने इंस्टाग्राम पर आर्यन खान का वो साइड दिखाया, जो फैंस को बहुत कम ही देखने को मिलता है। वो पब्लिक के बीच जाकर राइडिंग का लुत्फ उठाते दिखे। इंजॉय करते हुए दिखे। जब राघव ने बाइक चलाई तो आर्यन ने वीडियो कैप्चर किया और जब आर्यन बाइक चला रहे थे, तब राघव डर के मारे 'भाई भाई भाई...' ही चिल्ला रहे थे।
राघव जुयाल ने शेयर किया वीडियो
वीडियो देख लोगों का ऐसा है रिएक्शन
राघव का आर्यन संग वीडियो देख फैंस की हंसी छूट रही है। एक ने आर्यन के लुक्स की तारीफ करते हुए कहा, 'हमें यहां गौरी के जीन्स दिख रहे हैं।' एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'शाहरुख खान कहेंगे- थोड़ा आराम से बच्चों दूसरा सीजन भी करना है।' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'एडवेंचर प्रेमी राघव को असली एडवेंचर करा दिया।' तीसरे ने कहा, 'आर्यन को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो SRK का फिल्टर यूज कर रहा है।'
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में परवेज बने थे राघव
बता दें कि आर्यन खान ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' वेब सीरीज से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। इस शो में राघव जुयाल ने हीरो लक्ष्य के दोस्त परवेज का दमदार किरदार निभाया है। इस शो में लक्ष्य लालवानी, सहर बांबा, आन्या सिंह, रजत बेदी, मोना सिंह, बॉबी देओल हैं। कैमियो में शाहरुख खान, इमरान हाशमी, करण जौहर भी हैं। फैंस इस शो के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
You may also like

बिहार चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, प्रदेश की जनता का आभार: विजय कुमार चौधरी

ऊंट ने मालिकˈ का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर﹒

लाल किले के पास हुए ब्लास्ट पर भड़के संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद

लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर ब्लास्ट से पहले 12 से अधिक जगहों पर गई थी सफेद कार, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

टूट गया रिकॉर्ड… जब से आई है मोदी सरकार, खुदरा महंगाई सबसे कम!




