मेरठ: दिल्लीब्लास्ट में मेरठ के मोहसिन की मौत हो गई। मोहसिन ई-रिक्शा चलाकर रोजी-रोटी कमाते थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है और उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है। मोहसिन (35) काम की तलाश में दो साल पहले मेरठ से दिल्ली गए थे।
वह पत्नी और दो बच्चों के साथ दरियागंज इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। सोमवार को जिस वक्त ब्लास्ट हुआ वह सवारियों को लेकर जा रहे थे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मोहसिन रोज की तरह काम पर गए थे। शाम छह बजे पत्नी को कॉल कर बताया कि जाम लगा हुआ है, 9 बजे तक घर आएंगे। जब वो घर नहीं आए तो पत्नी मोहसिन ने कॉल करना शुरू किया, लेकिन कॉल नहीं लगा। फिर बम ब्लास्ट की खबरें आने लगी। पत्नी इधर-उधर ढूंढती रही।
मोहसिन के भाई वसीम ने कहा कि मैं नोएडा गया हुआ था, घर से पापा का कॉल आया तो मां संजीदा ने कहा, मैंने दिल्ली जाने से मना किया था
मैं रात 11:30 बजे के करीब एलएनजेपी पहुंचा। दो तीन घंटे तक भटकता रहा, कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। तब किसी ने कहा कि मोर्चरी में जाकर देखो, वहां मैने उन्हें पहचाना।
मां ने रोते हुए सवाल किया मेरे बेटे की क्या गलती थी, वह मेहनत करके ई-रिक्शा चलाकर परिवार को पाल रहा था। इंसानियत के दुश्मनों ने सब तबाह कर दिया। सोमवार देर शाम बहू सुल्ताना ने छोटे बेटे नदीम को फोन कर कर बताया था कि भाई का फोन नहीं उठ रहा। यहां बम फटा है, मोहसिन का पता नहीं चल रहा। रात से ही हम उसे तलाश रहे थे। देर रात पुलिस ने मोहसिन के ब्लास्ट में मारे जाने की जानकारी मिली।
वह पत्नी और दो बच्चों के साथ दरियागंज इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। सोमवार को जिस वक्त ब्लास्ट हुआ वह सवारियों को लेकर जा रहे थे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मोहसिन रोज की तरह काम पर गए थे। शाम छह बजे पत्नी को कॉल कर बताया कि जाम लगा हुआ है, 9 बजे तक घर आएंगे। जब वो घर नहीं आए तो पत्नी मोहसिन ने कॉल करना शुरू किया, लेकिन कॉल नहीं लगा। फिर बम ब्लास्ट की खबरें आने लगी। पत्नी इधर-उधर ढूंढती रही।
मोहसिन के भाई वसीम ने कहा कि मैं नोएडा गया हुआ था, घर से पापा का कॉल आया तो मां संजीदा ने कहा, मैंने दिल्ली जाने से मना किया था
मैं रात 11:30 बजे के करीब एलएनजेपी पहुंचा। दो तीन घंटे तक भटकता रहा, कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। तब किसी ने कहा कि मोर्चरी में जाकर देखो, वहां मैने उन्हें पहचाना।
मां ने रोते हुए सवाल किया मेरे बेटे की क्या गलती थी, वह मेहनत करके ई-रिक्शा चलाकर परिवार को पाल रहा था। इंसानियत के दुश्मनों ने सब तबाह कर दिया। सोमवार देर शाम बहू सुल्ताना ने छोटे बेटे नदीम को फोन कर कर बताया था कि भाई का फोन नहीं उठ रहा। यहां बम फटा है, मोहसिन का पता नहीं चल रहा। रात से ही हम उसे तलाश रहे थे। देर रात पुलिस ने मोहसिन के ब्लास्ट में मारे जाने की जानकारी मिली।
You may also like

अग्रिम जमानत सीधे हाई कोर्ट सुनेगा? सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच करेगा परीक्षण

NIA को ट्रांसफर की गई जांच लेकिन दिल्ली पुलिस ने नहीं डाले हथियार, उमर की मदद करने वालों की तलाश जारी

NEET के 3 राउंड के बावजूद MBBS, BDS की 1200 सीटें खाली... मेडिकल का ये हाल क्यों? एक्सपर्ट ने बताए 5 कारण

घुमंतू जनजातियों की पहचान का संकट हाेगा दूर,मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

मेरे और ऋषभ भाई के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं, भारत को जीत दिलाना मकसद : ध्रुव जुरेल




