भोपाल: राजधानी के कोलार इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 27 साल की इंजीनियर लड़की कीर्ति द्विवेदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि वह कहती थी कि उसे सपने में भगवान दिखते हैं और वह उनके पास जाना चाहती है। पुलिस की शुरुआती जांच में युवती के मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आई है। मार्च महीने से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था और उसका इलाज भी चल रहा था। यह घटना तब हुई जब उसकी मां आरती के लिए पड़ोस में गई थीं।
इंदौर की कंपनी में करती थी नौकरी
कीर्ति ने बी.टेक की पढ़ाई की थी। वह इंदौर की एक कंपनी में नौकरी करती थी। वह 20 दिन इंदौर और 20 दिन भोपाल में रहकर वर्क फ्रॉम होम करती थी। इसी साल मार्च से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा था। वह अजीब बातें करती थी। वह कहती थी, 'मुझे देवी और देवता दिखते हैं। राम-सीता और हनुमान दिखते हैं। देवता मुझे बुलाते हैं, मैं उनके पास जाना चाहती हूं।' उसका इलाज भी चल रहा था।
पिता स्वास्थ्य विभाग में करते हैं नौकरी
पुलिस के अनुसार, कीर्ति के पिता वल्लभ भवन में स्वास्थ्य विभाग में काम करते हैं। उसकी बड़ी बहन भी इंदौर में नौकरी करती है। घटना के समय कीर्ति अपने कमरे में थी। उसकी मां आरती में शामिल होने पड़ोस में गई थीं। जब मां लौटीं और बेटी के कमरे में पहुंचीं, तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर उन्हें कीर्ति का शव मिला।
इंदौर की कंपनी में करती थी नौकरी
कीर्ति ने बी.टेक की पढ़ाई की थी। वह इंदौर की एक कंपनी में नौकरी करती थी। वह 20 दिन इंदौर और 20 दिन भोपाल में रहकर वर्क फ्रॉम होम करती थी। इसी साल मार्च से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा था। वह अजीब बातें करती थी। वह कहती थी, 'मुझे देवी और देवता दिखते हैं। राम-सीता और हनुमान दिखते हैं। देवता मुझे बुलाते हैं, मैं उनके पास जाना चाहती हूं।' उसका इलाज भी चल रहा था।
पिता स्वास्थ्य विभाग में करते हैं नौकरी
पुलिस के अनुसार, कीर्ति के पिता वल्लभ भवन में स्वास्थ्य विभाग में काम करते हैं। उसकी बड़ी बहन भी इंदौर में नौकरी करती है। घटना के समय कीर्ति अपने कमरे में थी। उसकी मां आरती में शामिल होने पड़ोस में गई थीं। जब मां लौटीं और बेटी के कमरे में पहुंचीं, तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर उन्हें कीर्ति का शव मिला।
You may also like
IND vs WI 2025, 1st Test Day 2: राहुल, जुरेल और जडेजा के शतकों के बाद भारत मजबूत स्थिति में; बढ़त 250 पार
गोल्डन डक... पाकिस्तान को धोने वाले अभिषेक शर्मा को किसकी नजर लग गई, फॉर्मेट बदलते ही बल्ले को लगी जंग
ट्रैफिक में युवक द्वारा लड़की पर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मृणाल ठाकुर प्रियंका चोपड़ा को देखकर हुईं इमोशनल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मजेदार जोक्स: मैं डॉक्टर बनना चाहता हूँ