अगली ख़बर
Newszop

'घंटे का सुपरस्टार...', Spirit प्रोमो देख शाहरुख खान के फैंस को लगी मिर्ची, प्रभास के चाहने वालों से जुबानी जंग

Send Push
प्रभास के जन्मदिन पर गुरुवार को संदीप रेड्डी वांगा ने उनके फैंस को एक खास तोहफा दिया। भारतीय सिनेमा के 'डार्लिंग' प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' का एक ऑडियो प्रोमो रिलीज किया गया। यह इस फिल्म की पहली झलक थी, इसलिए फैंस खुशी से झूम उठे। लेकिन इस ऑडियो प्रोमो में डायलॉग्‍स के बीच स्‍क्रीन पर कुछ ऐसा दिखा, जिससे शाहरुख खान के फैंस बुरी तरह बिफर गए। दरअसल, डेढ़ मिनट के प्रोमो में जहां हमें डायलॉग्‍स सुनाई दे रहे हैं, वहीं स्‍क्रीन पर फिल्‍म की कास्‍ट से भी परिचय करवाया गया। इसमें तृप्‍त‍ि डिमरी और विवेक ओबेरॉय का भी नाम आया। लेकिन शाहरुख के फैंस को मिर्ची इस बात से लगी कि प्रभास के नाम के साथ लिखा गया, ' भारत का सबसे बड़ा सुपरस्‍टार '। फिर क्‍या, सोशल मीडिया पर दोनों एक्‍टर्स के फैंस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई।

जाहिर तौर पर प्रभास को देश का सबसे बड़ा सुपरस्‍टार बताने के बाद जहां उनके फैंस बेहद खुश हुए, वहीं सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्‍या यह शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े सितारों का अपमान नहीं है।

शाहरुख के फैंस बोले- सिर्फ एक ही बादशाह है
शाहरुख खान के एक फैन ने ट्व‍िटर पर ' स्‍प‍िरिट' के प्रोमो से प्रभास का टाइटल कार्ड शेयर करते हुए X पर लिखा, 'भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार? अच्छी कोशिश है, लेकिन मुंबई से लेकर मोरक्को तक दिलों पर राज करने वाला सिर्फ एक ही बादशाह है - SRK।' एक अन्‍य फैन ने लिखा, 'फिल्‍मी विरासत का पोस्टर बनाकर ऐलान नहीं होता, यह दशकों के जादू, आकर्षण और ग्‍लोबल लव से पाया जाता है।'


एक फैन ने कहा- भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार? क्‍या सच में?
एक अन्य शाहरुख फैन ने लिखा, 'प्रभास से कोई बैर नहीं है, उनका कोई अनादर नहीं, लेकिन 'भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार'? क्‍या सच में?' एक चौथे फैन ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का एक मीम शेयर किया, जिसमें प्रभास पर कटाक्ष करते हुए लिखा था, 'घंटे का सबसे बड़ा सुपरस्टार'।


प्रभास के फैंस बोले- बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात का सबूत है
दूसरी ओर, तेलुगू सिनेमा के पैन इंडिया स्टार प्रभास के फैंस भी चुप नहीं रहे। एक ने लिखा, 'मुझे लगता है कि संदीप रेड्डी वांगा ने बिलकुल सही कहा है। प्रभास वाकई भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं! उन्हें आने वाले कई जन्मदिनों की शुभकामनाएं।' एक अन्य प्रभास फैन ने तर्क दिया, 'बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात का सबूत है कि वांगा जो कह रहे हैं, वह बिलकुल सही है।'


'स्‍प‍िरिट' के प्रोमो ने दिया नई बहस को जन्‍म
वक्‍त के साथ देश में ना सिर्फ सिनेमा का स्‍वरूप बदला है, बल्‍क‍ि अब हिट फ्लॉप का गण‍ित भी बॉक्स ऑफिस कलेक्‍शन से तय होता है। इतना जरूर है कि 'स्‍प‍िरिट' के प्रोमो ने अब इस ओर नई बहस को जन्म दिया है। प्रभास के एक अन्‍य फैन ने लिखा, 'पोस्टर देखने के बाद मुंबई के कुछ लोगों को आज रात नींद नहीं आएगी।'


शाहरुख खान Vs प्रभास: क्‍या कहता है बॉक्‍स ऑफिस
खैर, शाहरुख खान की बात करें तो वह पिछली बार 2023 में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' में नजर आए थे। इनमें से उनकी दो फिल्‍मों 'पठान' और 'जवान' ने वर्ल्‍डवाइड ₹1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। दूसरी ओर, प्रभास ने एसएस राजामौली की 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी से दुनियाभर में नाम कमाया। हालांकि, इसके बाद उनकी उनकी बैक टू बैक फिल्‍में 'साहो', 'राधे श्याम' और 'आदिपुरुष' फ्लॉप रहीं। प्रभास की पिछले दो फिल्‍में 'सलार' और 'कल्कि 2898 AD' जरूर सफल रही हैं, लेकिन इसमें से सिर्फ एक वर्ल्‍डवाइड ₹1000 करोड़ कमा पाई।

'स्‍प‍िर‍िट' का ऑडियो प्रोमो

'स्‍प‍िरिट' की कास्‍ट, 'द राजा साब' और 'फौजी'
बहरहाल, संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्‍शन में बन रही 'स्पिरिट' की बात करें तो इसकी शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू होने संभावना है। फिल्‍म में प्रभास और तृप्‍त‍ि डिमरी के अलावा विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज भी हैं। इससे पहले प्रभास, फैंटेसी हॉरर फिल्म 'द राजा साहब' में नजर आएंगे, जो 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन दिनों वह हनु राघवपुडी की 'फौजी' की शूटिंग भी कर रहे हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें