अगली ख़बर
Newszop

पहले स्मृति मंधाना और फिर प्रतिका रावल... वर्ल्ड कप में ठोकी पहली सेंचुरी, हवा में उड़ रहा टीम इंडिया का स्कोरकार्ड

Send Push
मुंबई: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में करो या मरो के मुकाबले में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। इस मैच में स्मृति मंधाना ने कमाल की सेंचुरी ठोकी और उनके ठीक बाद उनकी ओपनिंग पार्टनर प्रतिका रावल ने भी कमाल की फॉर्म जारी रखते हुए शतक ठोक दिया है। वर्ल्ड कप इतिहास में यह प्रतिका की पहली सेंचुरी है।

प्रतिका रावल ने ठोका शतकप्रतिका रावल ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 134 गेंद पर 122 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 गजब के छक्के लगाए। इस पारी के दम पर टीम इंडिया को मैच में कमाल की शुरुआत मिली और भारतीय टीम 300 रन के करीब पहुंचने में कामयाब रही।

बड़ा रिकॉर्ड कर दिया चित
प्रतिका रावल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिर्फ 23 पारियों में 1000 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर के 37 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह उपलब्धि उन्होंने 304 दिनों में हासिल की, जो किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी के लिए सबसे तेज है।


भारतीय खिलाड़ियों में कमाल का रिकॉर्डप्रतिका रावल अब 50 ओवर के फॉर्मेट में 1000 रन बनाने वाली सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं। उन्होंने मिताली राज और दीप्ति शर्मा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने यह रिकॉर्ड 29 पारियों में बनाया था। भारत की अन्य खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने 30 पारियों में और स्मृति मंधाना ने 33 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। प्रतिका रावल ने अपने वनडे डेब्यू के बाद सिर्फ 304 दिनों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड लॉरा वोल्वार्ड्ट के नाम था जिन्होंने अपने डेब्यू के 734 दिनों में 1000 रन बनाए थे।

महिला वनडे में 1000 रन बनाने वाली सबसे तेज खिलाड़ी:
  • 23 पारियां: लिंडसे रीलर (ऑस्ट्रेलिया), प्रतिका रावल (भारत)
  • 25 पारियां: मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), निकोल बोल्टन (ऑस्ट्रेलिया)
  • 27 पारियां: बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), लॉरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)
  • 28 पारियां: स्टैफनी टेलर (वेस्टइंडीज)
  • 29 पारियां: शार्लेट एडवर्ड्स (इंग्लैंड), मिताली राज (भारत), सारा टेलर (इंग्लैंड), दीप्ति शर्मा (भारत), फोएबे लिचफील्ड (ऑस्ट्रेलिया)
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें