ग्रेटर नोएडा: नोएडा के बहुचर्चित निठारी हत्याकांड से जुड़े सुरेंद्र कोली को 13 मामलों में बरी होने के बाद बुधवार शाम लुक्सर जेल से रिहा कर दिया गया। 11 नवंबर के फैसले के बाद सीबीआई की विशेष कोर्ट (गाजियाबाद) ने गाजियाबाद सत्र न्यायालय को औपचारिक रूप से निर्देश दिया सुरेंद्र कोली को तुरंत रिहा किया जाए।
बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रिहाई का परवाना लुक्सर जिला जेल पहुंचा। इसके बाद प्रशासन ने रिहाई की प्रक्रिया पूरी की। सभी कानूनी औपचारिकताएं निपटाने के बाद कोली को जेल से बाहर निकाला गया।
चेहरे पर नहीं थी खुशी
रिहाई के समय सुरेंद्र कोली की अधिवक्ता भी जेल में मौजूद रही। कोली उनके साथ कार में बैठकर रवाना हो गया। उसके चेहरे पर खुशी नही झलक रही थी। वह जिस गाड़ी में गया, उसमें पहले से दो लोग बैठे थे। बताया जा रहा है कि एक उसका बेटा था। जेल अधीक्षक का कहना है कि वह ज्यादातर समय में चुप ही रहता था। कोली 8 सितंबर 2024 से लुक्सर जेल में बंद था।
बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रिहाई का परवाना लुक्सर जिला जेल पहुंचा। इसके बाद प्रशासन ने रिहाई की प्रक्रिया पूरी की। सभी कानूनी औपचारिकताएं निपटाने के बाद कोली को जेल से बाहर निकाला गया।
चेहरे पर नहीं थी खुशी
रिहाई के समय सुरेंद्र कोली की अधिवक्ता भी जेल में मौजूद रही। कोली उनके साथ कार में बैठकर रवाना हो गया। उसके चेहरे पर खुशी नही झलक रही थी। वह जिस गाड़ी में गया, उसमें पहले से दो लोग बैठे थे। बताया जा रहा है कि एक उसका बेटा था। जेल अधीक्षक का कहना है कि वह ज्यादातर समय में चुप ही रहता था। कोली 8 सितंबर 2024 से लुक्सर जेल में बंद था।
You may also like

गाजियाबाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत में नया मोड़, पिता ने युवती समेत 2 पर दर्ज कराया केस

VIDEO: '3 इडियट्स' के 'मिलीमीटर' पत्नी संग दिल्ली की सड़कों पर आए नजर, 16 साल बाद पहचान पाना मुश्किल

सरकारी नौकरी के लिए नई भर्ती की घोषणा: BOB, RRB और इंडियन आर्मी में अवसर

इन्वर्टर को घर के बाहर रखने के फायदे और सुरक्षा टिप्स

वास्तु टिप्स: भूलकर भी स्टील के गिलास में न पिएं पानी, ये 3 ग्रह होंगे कमजोर और जीवन हो जाएगा दुखमय




