लखनऊ: गोमतीनगर इलाके में अलग-अलग स्थान और दिन में महिला टप्पेबाजों ने एक ही तरह की मॉडस अपरेंडी से तीन महिलाओं को अपना शिकार बनाया। दो महिला की सोने की चेन तो एक महिला के सोने के मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने इस मामले में गिरोह की 6 महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
गोमतीनगर में तीन महिलाओं को एक ही तरीके से बनाया था निशाना
विरामखंड इलाके में रहने वाली निशा वर्मा ने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर की दोपहर 1:30 बजे चिनहट तिराहे से हुसड़िया चौराहे के ई-रिक्शे से निकली थीं। ई-रिक्शे में तीन अन्य महिलाएं बैठी हुई थीं। हनीमैन चौराहे के पास ई-रिक्शे में बैठी एक युवती ने उल्टी करने का बहाना बनाकर उनकी सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़िता के मुताबिक वह ई-रिक्शे से उतरीं तो उसके चालक ने किराया नहीं लिया। चालक ई-रिक्शे में बैठी महिलाओं को लेकर तुरंत ही भाग गया। पीड़िता का कहना है कि ई-रिक्शा चालक और महिलाओं का गिरोह था, जिन्होंने यह वारदात की है। इसके
पुलिस ने टप्पेबाजी की आरोपितों को विराट चौराहे के पास से पकड़ा
अलावा चिनहट निवासी सीमा श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया था कि वह ऑटो से जा रहीं थीं। गोमतीनगर इलाके में महिलाओं ने उल्टी करने का बहाना करके पीड़ित की चेन लूट ली थी। इसके अलावा विभवखंड इलाके में किरन रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 अक्टूबर को कठौता चौराहे के पास ऑटो में पत्रकारपुरम जाने के लिए बैठी थीं। ऑटो में पहले से दो महिलाएं और एक युवती बैठी हुई थी। युवती ने उल्टी करने का बहाना किया और उनके करीब जाकर मंगलसूत्र पार कर दिया। पीड़िता के मुताबिक वह ऑटो से उतरीं तो चालक उनसे बिना किराया लिए ही अन्य महिलाओं को लेकर वहां से फरार हो गया था।
पकड़ी गई महिलाओं में से पांच एक ही गांव की हैं रहने वाली
गोमतीनगर पुलिस ने तीनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी थी। गुरुवार को पुलिस ने विराट चौराहे के पास से चंदौली के चिलविली सकलडिया निवासी ज्योति, माला, अर्चना, लक्ष्मी, नीतू और जिला गाजीपुर निवासी वंदना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने पीड़िताओं की चेन, मंगलसूत्र और 13000 रुपये बरामद किए हैं।
आरोपित माला के खिलाफ कानपुर और लखनऊ के कृष्णानगर में दो, अर्चना के खिलाफ कानपुर में एक और नीतू के खिलाफ बस्ती में दो केस दर्ज हैं। इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक इस गिरोह का काम टप्पेबाजी ही है। 6 में से पांच एक ही गांव की है। एक साथ ही गैंग बनाकर महिलाओं को ही अपना शिकार बनाती हैं।
गोमतीनगर में तीन महिलाओं को एक ही तरीके से बनाया था निशाना
विरामखंड इलाके में रहने वाली निशा वर्मा ने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर की दोपहर 1:30 बजे चिनहट तिराहे से हुसड़िया चौराहे के ई-रिक्शे से निकली थीं। ई-रिक्शे में तीन अन्य महिलाएं बैठी हुई थीं। हनीमैन चौराहे के पास ई-रिक्शे में बैठी एक युवती ने उल्टी करने का बहाना बनाकर उनकी सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़िता के मुताबिक वह ई-रिक्शे से उतरीं तो उसके चालक ने किराया नहीं लिया। चालक ई-रिक्शे में बैठी महिलाओं को लेकर तुरंत ही भाग गया। पीड़िता का कहना है कि ई-रिक्शा चालक और महिलाओं का गिरोह था, जिन्होंने यह वारदात की है। इसके
पुलिस ने टप्पेबाजी की आरोपितों को विराट चौराहे के पास से पकड़ा
अलावा चिनहट निवासी सीमा श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया था कि वह ऑटो से जा रहीं थीं। गोमतीनगर इलाके में महिलाओं ने उल्टी करने का बहाना करके पीड़ित की चेन लूट ली थी। इसके अलावा विभवखंड इलाके में किरन रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 अक्टूबर को कठौता चौराहे के पास ऑटो में पत्रकारपुरम जाने के लिए बैठी थीं। ऑटो में पहले से दो महिलाएं और एक युवती बैठी हुई थी। युवती ने उल्टी करने का बहाना किया और उनके करीब जाकर मंगलसूत्र पार कर दिया। पीड़िता के मुताबिक वह ऑटो से उतरीं तो चालक उनसे बिना किराया लिए ही अन्य महिलाओं को लेकर वहां से फरार हो गया था।
पकड़ी गई महिलाओं में से पांच एक ही गांव की हैं रहने वाली
गोमतीनगर पुलिस ने तीनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी थी। गुरुवार को पुलिस ने विराट चौराहे के पास से चंदौली के चिलविली सकलडिया निवासी ज्योति, माला, अर्चना, लक्ष्मी, नीतू और जिला गाजीपुर निवासी वंदना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने पीड़िताओं की चेन, मंगलसूत्र और 13000 रुपये बरामद किए हैं।
आरोपित माला के खिलाफ कानपुर और लखनऊ के कृष्णानगर में दो, अर्चना के खिलाफ कानपुर में एक और नीतू के खिलाफ बस्ती में दो केस दर्ज हैं। इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक इस गिरोह का काम टप्पेबाजी ही है। 6 में से पांच एक ही गांव की है। एक साथ ही गैंग बनाकर महिलाओं को ही अपना शिकार बनाती हैं।
You may also like

पाकिस्तान-बांग्लादेश का उदाहरण, स्थिति की चर्चा... प्रयागराज में CJI बीआर गवई ने डॉ. अंबेडकर का दिया उदाहरण

श्रीकाकुलम मंदिर भगदड़ : जगन मोहन रेड्डी ने लगाए लापरवाही के आरोप, 25 लाख मुआवजे की मांग

एक्टर ममूटी ने सीएम विजयन की 'अत्यंत गरीबी मुक्त' घोषणा के बीच केरल की सामाजिक प्रगति की सराहना की

पैरोंˈ के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी﹒

'मेरी दिल्ली, मेरा देश' का भव्य आयोजन, 'एक भारत, आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को दोहराया गया




