मुरैना : शिक्षा के मंदिर से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के ग्राम देवरा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हेडमास्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हेडमास्टर स्कूल परिसर में बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके सामने टेबल पर शराब की बोतल और ग्लास साफ नजर आ रहा है। यह दृश्य न केवल शिक्षकीय गरिमा को ठेस पहुंचाता है बल्कि सरकारी सेवा की शर्तों का खुला उल्लंघन है।
वीडियो को लेकर आक्रोशवहीं, वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम लखुआ जाटव है, जो ग्राम सालई का निवासी है। वह वर्तमान में ग्राम देवरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर के पद पर पदस्थ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लखुआ जाटव अक्सर विद्यालय परिसर में शराब का सेवन करते हैं। साथ ही अन्य नशा भी करते हैं।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि हेडमास्टर ने विद्यालय में चल रही मिड डे मील योजना का ठेका भी खुद के पास रखा हुआ है। उसमें खुली मनमानी की जा रही है। बच्चों को परोसा जाने वाला भोजन निम्न गुणवत्ता का बताया जा रहा है। कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे हेडमास्टर के हौसले बुलंद बने हुए हैं।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में भी हलचल मच गई है। सूत्रों के अनुसार, शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षक पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई हो और विद्यालय में अनुशासन बहाल किया जाए।
वीडियो को लेकर आक्रोशवहीं, वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम लखुआ जाटव है, जो ग्राम सालई का निवासी है। वह वर्तमान में ग्राम देवरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर के पद पर पदस्थ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लखुआ जाटव अक्सर विद्यालय परिसर में शराब का सेवन करते हैं। साथ ही अन्य नशा भी करते हैं।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि हेडमास्टर ने विद्यालय में चल रही मिड डे मील योजना का ठेका भी खुद के पास रखा हुआ है। उसमें खुली मनमानी की जा रही है। बच्चों को परोसा जाने वाला भोजन निम्न गुणवत्ता का बताया जा रहा है। कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे हेडमास्टर के हौसले बुलंद बने हुए हैं।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में भी हलचल मच गई है। सूत्रों के अनुसार, शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षक पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई हो और विद्यालय में अनुशासन बहाल किया जाए।
You may also like
जावरमाता एग्रो व घाटावाली माताजी एफपीओ की वार्षिक आम सभा: 3 हजार से अधिक शेयरधारक, कुल 3 करोड़ से अधिक टर्नओवर दर्ज
AI सिर्फ फोटो-वीडियो बनाने की चीज नहीं, ऑफिस के इन कामों में भी निभा रहा भरपूर साथ
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही भारत ने फिक्स किया विश्व कप 2027 के लिए टीम, गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस……
IND W vs AUS W: चार मैच में दो हार, दो जीत... अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? वर्ल्ड कप का सिनारियो हुआ पेचीदा
महागठबंधन अस्वस्थ, इलाज के लिए दिल्ली के 'डॉक्टरों' के पास जा रहे... मुकेश सहनी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल