भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह कई साल से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इतने लंबे वक्त में उन्होंने खूब उतार-चढ़ाव देखे। निजी जिंदगी में भी बहुत दुख झेले, पर उन्होंने खुद को टूटने और बिखरने नहीं दिया। हर मुश्किल वक्त में पवन सिंह को एक्टर धर्मेंद्र की कही एक बात याद रही, जिसे वह कभी नहीं भूलते। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें पवन सिंह ने बताया है कि धर्मेंद्र ने उन्हें एक बार क्या सलाह दी थी।
मालूम हो कि पवन सिंह और धर्मेंद्र ने एक साथ भोजपुरी फिल्म 'देस परदेस' में काम किया था। पवन जब हाल ही रियलिटी शो 'आई पॉपस्टार' में आए, तो उन्होंने धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। पवन ने बताया कि धर्मेंद्र ने उनसे जो बात कही थी, उसे उन्होंने हमेशा के लिए एक सीख बनाकर पहन लिया और आज तक वो बात नहीं भूले।
पवन सिंह से धर्मेंद्र ने कही थी यह बात, 'देस परदेस' में साथ किया काम
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है। पवन सिंह ने बताया कि जब वह धर्मेंद्र पाजी के साथ शूटिंग कर रहे थे, तो एक दिन उनसे मिलने एक्टर की वैनिटी वैन में गए। वहां धर्मेंद्र ने पवन सिंह से कहा कि पवन बेटा जीवन में जब पैर रखना जमीन पर, तो दबा के रखना। सीना चौड़ा करके चलना, लेकिन सिर को थोड़ा झुकाकर चलना।' पवन सिंह ने कहा कि धर्मेंद्र उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। 'देस परदेस' साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें मोनालिसा भी थीं।
भावुक होकर बोले पवन- मैं आज भी गरीब, ज्यादा पैसा नहीं
'आई पॉपस्टार' से पवन सिंह का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख भावुक हो गए। फिर वह बोले, 'जैसे तुम्हें लग रहा है कि आज दादा जी होते तो उन्हें देखकर कितना अच्छा लगता, इस बात पर मुझे मेरे घर की याद आ गई। मैं बहुत गरीब फैमिली से था। आज भी गरीब हूं। मेरे पास ज्यादा पैसा नहीं हैं, लेकिन मेरे पास फैंस और उनका खूब प्यार है। मेरे घर में आज भी यह डिस्कस करते हैं कि मैं जहां हूं फैन की वजह से हूं, मेरे बाबा देखते तो उन्हें बहुत अच्छा लगता।'
मालूम हो कि पवन सिंह और धर्मेंद्र ने एक साथ भोजपुरी फिल्म 'देस परदेस' में काम किया था। पवन जब हाल ही रियलिटी शो 'आई पॉपस्टार' में आए, तो उन्होंने धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। पवन ने बताया कि धर्मेंद्र ने उनसे जो बात कही थी, उसे उन्होंने हमेशा के लिए एक सीख बनाकर पहन लिया और आज तक वो बात नहीं भूले।
पवन सिंह से धर्मेंद्र ने कही थी यह बात, 'देस परदेस' में साथ किया काम
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है। पवन सिंह ने बताया कि जब वह धर्मेंद्र पाजी के साथ शूटिंग कर रहे थे, तो एक दिन उनसे मिलने एक्टर की वैनिटी वैन में गए। वहां धर्मेंद्र ने पवन सिंह से कहा कि पवन बेटा जीवन में जब पैर रखना जमीन पर, तो दबा के रखना। सीना चौड़ा करके चलना, लेकिन सिर को थोड़ा झुकाकर चलना।' पवन सिंह ने कहा कि धर्मेंद्र उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। 'देस परदेस' साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें मोनालिसा भी थीं।
भावुक होकर बोले पवन- मैं आज भी गरीब, ज्यादा पैसा नहीं
'आई पॉपस्टार' से पवन सिंह का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख भावुक हो गए। फिर वह बोले, 'जैसे तुम्हें लग रहा है कि आज दादा जी होते तो उन्हें देखकर कितना अच्छा लगता, इस बात पर मुझे मेरे घर की याद आ गई। मैं बहुत गरीब फैमिली से था। आज भी गरीब हूं। मेरे पास ज्यादा पैसा नहीं हैं, लेकिन मेरे पास फैंस और उनका खूब प्यार है। मेरे घर में आज भी यह डिस्कस करते हैं कि मैं जहां हूं फैन की वजह से हूं, मेरे बाबा देखते तो उन्हें बहुत अच्छा लगता।'
You may also like

Akshaya Navami 2025: जाने कब हैं अक्षय नवमी और क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त, जान ले पूजा की विधि

November 2025 Pradosh Vrat : नवंबर महीने का पहला प्रदोष व्रत कब 3 या 4 नवंबर? इस बार व्रत करने से मिलेगा दोहरा लाभ

NZ vs ENG 2nd ODI: हैमिल्टन में रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने ठोका अर्धशतक, कीवी टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेटों से चटाई धूल

ट्रंप बोले- भारत के साथ जल्द होगा ट्रेड एग्रीमेंट, प्रधानमंत्री मोदी को कहा 'सबसे अच्छा दिखने वाले नेता'

'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं', 'थामा' के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने पर आयुष्मान खुराना ने जताई खुशी




