सतीश शाह हमारे बीच नहीं रहे लेकिन एक्टर की हंसी, स्माइल और उनकी एक्टिंग हमेशा उनके फैन्स के दिलों में जिंदा रहेंगी। एक्टर के निधन के बाद से आम पब्लिक से लेकर इंडस्ट्री के तमाम लोग मायूस और सदमे में हैं। किसी के लिए भी ये यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। इन सबके बीच सतीश शाह का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे सुनकर लोग भगवान से उन्हें वापस मुंबई ही भेजने की प्रार्थना कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर नजर आए इस वीडियो में सतीश शाह मुंबई से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। बातों-बातों में उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर उन्हें स्वर्ग भेज दिया जाए तो भी वो मुंबई को नहीं भूल पाएंगे।
'आप स्वर्ग में भी भेज दे तो चार रोज बाद मुझे मेरा मुंबई ही याद आएगा'
इस वीडियो में सतीश शाह कहते दिख रहे हैं, 'मुझे आप स्वर्ग में भी भेज दें तो चार रोज बाद मुझे मेरा मुंबई ही याद आएगा कि मुझे वापस जाना है। मुझे इतना पसंद है मुंबई। स्विट्जरलैंड में भी वो पहाड़...हां लवली लवली...देखा लेकिन...मैं मुंबई के बिना नहीं रह सकता 4-5 दिन से अधिक।'
लोगों ने कहा- आ जाओ सर
इस वीडियो पर फैन्स मायूस होते दिख रहे हैं। लोगों ने कहा है, 'आ जाओ सर।' एक और ने कहा- फिर से जन्म मुंबई में ही देना भगवान। एक और फैन ने कहा- वो फिर आएंगे। एक और ने कहा, 'महान एक्टर सतीश शाह के निधन से बेहद दुखी हूं। उनकी कॉमेडी, गर्मजोशी और एक्टिंग हमेशा हमारे दिलों में रहेगा। आपकी हंसी पीढ़ियों तक गूंजती रहेगी।'
'साराभाई वर्सेज साराभाई' में इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार
सतीश शाह फेमस शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में अपने यादगार किरदार के लिए जाने जाते हैं। सतीश शाह ने 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार निभाया था। किडनी फेल होने के कारण 74 साल की उम्र में 25 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में रत्ना पाठक शाह, रूपाली गांगुली, सुमित राघवन और राजेश कुमार के साथ सतीश शाह ने अपनी खास मौजूदगी से दर्शकों को खूब हंसाया है जो हमेशा लोगों की यादों में जिंदा रहेंगे।
सोशल मीडिया पर नजर आए इस वीडियो में सतीश शाह मुंबई से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। बातों-बातों में उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर उन्हें स्वर्ग भेज दिया जाए तो भी वो मुंबई को नहीं भूल पाएंगे।
'आप स्वर्ग में भी भेज दे तो चार रोज बाद मुझे मेरा मुंबई ही याद आएगा'
इस वीडियो में सतीश शाह कहते दिख रहे हैं, 'मुझे आप स्वर्ग में भी भेज दें तो चार रोज बाद मुझे मेरा मुंबई ही याद आएगा कि मुझे वापस जाना है। मुझे इतना पसंद है मुंबई। स्विट्जरलैंड में भी वो पहाड़...हां लवली लवली...देखा लेकिन...मैं मुंबई के बिना नहीं रह सकता 4-5 दिन से अधिक।'
लोगों ने कहा- आ जाओ सर
इस वीडियो पर फैन्स मायूस होते दिख रहे हैं। लोगों ने कहा है, 'आ जाओ सर।' एक और ने कहा- फिर से जन्म मुंबई में ही देना भगवान। एक और फैन ने कहा- वो फिर आएंगे। एक और ने कहा, 'महान एक्टर सतीश शाह के निधन से बेहद दुखी हूं। उनकी कॉमेडी, गर्मजोशी और एक्टिंग हमेशा हमारे दिलों में रहेगा। आपकी हंसी पीढ़ियों तक गूंजती रहेगी।'
'साराभाई वर्सेज साराभाई' में इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार
सतीश शाह फेमस शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में अपने यादगार किरदार के लिए जाने जाते हैं। सतीश शाह ने 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार निभाया था। किडनी फेल होने के कारण 74 साल की उम्र में 25 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में रत्ना पाठक शाह, रूपाली गांगुली, सुमित राघवन और राजेश कुमार के साथ सतीश शाह ने अपनी खास मौजूदगी से दर्शकों को खूब हंसाया है जो हमेशा लोगों की यादों में जिंदा रहेंगे।
You may also like

छठ महापर्व: अस्ताचलगामी सूर्य को रवि किशन ने दिया अर्घ, प्रदेश और देशवासियों के लिए खुशहाली की प्रार्थना की

World Fastest Train: ट्रेन या टाइम मशीन... 896 Km/h की स्पीड, हवाई जहाज के भी छुड़ा रही पसीने, किसने बनाई कहां चलेगी?

आवारा कुत्तों के मामले में हलफनामा दाखिल नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट की राज्याें काे फटकार

झारखंड में छठ महापर्व की धूम, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

'बॉलीवुड एक्ट्रेस ने फ्लाइट स्टाफ को डराया, हमने ये राक्षस बनाए', फेमस सेलेब डिजाइनर ने बताई स्टार्स की करतूत!




