रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' से बसीर अली और नेहल चुडासमा एविक्ट हो गए हैं। बाहर आने के बाद बसीर ने इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बिग बॉस और होस्ट सलमान खान पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने सवाल किया कि जब मालती चाहर ने अमल मलिक से जाकर उनकी सेक्शुएलिटी पर सवाल उठाया तो इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं की गई।
बसीर अली ने 'पिंकविला टेली' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'बाहर आने के बाद मुझे इसके बारे में पता लगा। सवाल उठना चाहिए कि अमल ने मुझे क्यों नहीं बताया! सवाल ये भी उठना चाहिए कि मालती ने अमल से जाकर मेरी सेक्शुएलिटी के बारे में पूछा, वो मुझसे भी पूछ सकती थी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल पता है क्या है कि बिग बॉस ने और सलमान खान ने इसे एड्रेस क्यों नहीं किया?'
बसीर ने बिग बॉस और सलमान खान पर उठाए सवाल
बसीर ने आगे कहा, 'उन्होंने वीकेंड का वार में इसपर सवाल क्यों नहीं उठाया? क्योंकि मालती जैसी वाइल्डकार्ड, जिसका गेम सेंस बिल्कुल जीरो है, वो जाकर ऐसे बेबुनियाद मुद्दे उठाकर किसी के साथ गॉसिप कर रही है तो उसमें इतना दम क्यों नहीं था कि वो मुझसे पूछे। और नेशनल टीवी पर किसी की सेक्शुएलिटी पर ऐसे सवाल उठाए जा रहे हैं तो आपको इसको एड्रेस करके, किसी की इमेज खराब हो रही है, किसी के फ्यूचर पर बात आ जाएगी, किसी की लाइफ... अभी मेरी शादी भी नहीं हुई है... तो इस तरह के इल्जाम या सवाल उठ रहे हैं तो बिग बॉस का नहीं बनता कि वो मेरे लिए खड़े हों।'
'मुझे सबके सामने बेइज्जत किया गया'
बसीर ने खुद को डांट पड़ने को लेकर कहा, 'इस घर में मैंने बोल दिया था कि 'अपने गांव जाओ' तो मुझे कितना सुना दिया गया था। बिग बॉस के घर में अगर मैंने किसी के ऊपर कुछ भी इल्जाम लगाया हो, कुछ बोला हो, जैसे मैंने 'क्वालिटी ऑफ कंटेस्टेंट को 'शिट' बोल दिया तो मुझे सबके सामने खड़े होकर इतना सुनाया, इतना मुझे बेइज्जत किया, तो ये क्यों नहीं खड़े हुए मेरे लिए?
प्रणीत ने बहन पर किया भद्दा कॉमेंट
बसीर ने प्रणीत पर निशाना साधते हुए कहा, 'उसने मेरी पीठ के पीछे और एक बात बोली है कि इसको तो इसकी बहन भी चलेगी! क्या मतलब है उसका? कि मैं अपनी बहन के साथ सो जाऊंगा? बिग बॉस ने ये क्लिप बाहर डाली, जो सोशल मीडिया पर मैंने खुद देखी तो बिग बॉस का नहीं बनता था कि प्रणीत को सवाल करें कि ऐसी बात बोली कैसे। और बैठकर जब हंस रहे थे अवेज, अभिषेक और ये गुड गैंग तो उनको सवाल करना नहीं बनता था कि ये बुली किए जा रहे हैं और ये ऐसे कॉमेंट पास करके इतनी गंदगी फैला रहे हैं इतने अच्छे शो पर तो ये बिग बॉस और सलमान सर का नहीं बनता था इन मुद्दों पर नजर डालना।'
'बिग बॉस 19' के बचे हुए सदस्यों की लिस्ट
बता दें कि इस वीकेंड का वार में शो में डबल एविक्शन हुआ था। नेहल और बसीर दोनों एकसाथ इस शो से बाहर हुए। घर में दो वाइल्ड कार्ड सदस्य शहबाज बदेशा और मालती चाहर हैं। इनके अलावा तान्या मित्तल, अमल मलिक, नीलम गिरि, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे, मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद बचे हैं।
बसीर अली ने 'पिंकविला टेली' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'बाहर आने के बाद मुझे इसके बारे में पता लगा। सवाल उठना चाहिए कि अमल ने मुझे क्यों नहीं बताया! सवाल ये भी उठना चाहिए कि मालती ने अमल से जाकर मेरी सेक्शुएलिटी के बारे में पूछा, वो मुझसे भी पूछ सकती थी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल पता है क्या है कि बिग बॉस ने और सलमान खान ने इसे एड्रेस क्यों नहीं किया?'
बसीर ने बिग बॉस और सलमान खान पर उठाए सवाल
बसीर ने आगे कहा, 'उन्होंने वीकेंड का वार में इसपर सवाल क्यों नहीं उठाया? क्योंकि मालती जैसी वाइल्डकार्ड, जिसका गेम सेंस बिल्कुल जीरो है, वो जाकर ऐसे बेबुनियाद मुद्दे उठाकर किसी के साथ गॉसिप कर रही है तो उसमें इतना दम क्यों नहीं था कि वो मुझसे पूछे। और नेशनल टीवी पर किसी की सेक्शुएलिटी पर ऐसे सवाल उठाए जा रहे हैं तो आपको इसको एड्रेस करके, किसी की इमेज खराब हो रही है, किसी के फ्यूचर पर बात आ जाएगी, किसी की लाइफ... अभी मेरी शादी भी नहीं हुई है... तो इस तरह के इल्जाम या सवाल उठ रहे हैं तो बिग बॉस का नहीं बनता कि वो मेरे लिए खड़े हों।'
'मुझे सबके सामने बेइज्जत किया गया'
बसीर ने खुद को डांट पड़ने को लेकर कहा, 'इस घर में मैंने बोल दिया था कि 'अपने गांव जाओ' तो मुझे कितना सुना दिया गया था। बिग बॉस के घर में अगर मैंने किसी के ऊपर कुछ भी इल्जाम लगाया हो, कुछ बोला हो, जैसे मैंने 'क्वालिटी ऑफ कंटेस्टेंट को 'शिट' बोल दिया तो मुझे सबके सामने खड़े होकर इतना सुनाया, इतना मुझे बेइज्जत किया, तो ये क्यों नहीं खड़े हुए मेरे लिए?
प्रणीत ने बहन पर किया भद्दा कॉमेंट
बसीर ने प्रणीत पर निशाना साधते हुए कहा, 'उसने मेरी पीठ के पीछे और एक बात बोली है कि इसको तो इसकी बहन भी चलेगी! क्या मतलब है उसका? कि मैं अपनी बहन के साथ सो जाऊंगा? बिग बॉस ने ये क्लिप बाहर डाली, जो सोशल मीडिया पर मैंने खुद देखी तो बिग बॉस का नहीं बनता था कि प्रणीत को सवाल करें कि ऐसी बात बोली कैसे। और बैठकर जब हंस रहे थे अवेज, अभिषेक और ये गुड गैंग तो उनको सवाल करना नहीं बनता था कि ये बुली किए जा रहे हैं और ये ऐसे कॉमेंट पास करके इतनी गंदगी फैला रहे हैं इतने अच्छे शो पर तो ये बिग बॉस और सलमान सर का नहीं बनता था इन मुद्दों पर नजर डालना।'
'बिग बॉस 19' के बचे हुए सदस्यों की लिस्ट
बता दें कि इस वीकेंड का वार में शो में डबल एविक्शन हुआ था। नेहल और बसीर दोनों एकसाथ इस शो से बाहर हुए। घर में दो वाइल्ड कार्ड सदस्य शहबाज बदेशा और मालती चाहर हैं। इनके अलावा तान्या मित्तल, अमल मलिक, नीलम गिरि, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे, मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद बचे हैं।
You may also like

सिंह साप्ताहिक राशिफल 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 : नए अवसर मिलेंगे, चुनौतियां भी रहेंगी

World Stroke Day: ब्रेन हेल्थ के लिए बढ़िया है ये तेल, डॉ. श्रद्धा ने माना-तेजी से बढ़ाता है सोचने-समझने की क्षमता

Health: थकान के साथ ये अंग हो रहे हैं सुन्न तो इसे ना करें नजरअंदाज, हो सकती है गंभीर समस्या

दिल्ली दंगा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, 31 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

पारू विधानसभा सीट: चेहरा बड़ा या पार्टी? भाजपा से चार बार विधायक रह चुके अशोक की एनडीए उम्मीदवार की टक्कर




