अगली ख़बर
Newszop

IND W vs AUS W Pitch Report: बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज पड़ेंगे भारी? पढ़ें महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल की पिच रिपोर्ट

Send Push
मुंबई: महिला वर्ल्ड कप 2025 अपने अंतिम दौर में है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया। यह मैच साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने 125 रन से जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली। वहीं अब दूसरा सेमीफाइनल आज यानी 30 अक्टूबर को मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि अब तक इस महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच नहीं हारी है।

भारत के सामने कड़ी चुनौती होगी। 13 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर थी। भारत 7 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर रहा। दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। आइये जानते हैं कि इस मैच में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है। ऐसे में हमको एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। स्पिनर्स को यहां पर मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को भी पिच से थोड़ी सहायता मिलने की उम्मीद है। यहां पर टॉस जीतकर चेज करने को दोनों टीमें देख सकती हैं। बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है। इस वजह से दोनों टीमें एक ऐसे लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगी, जिसका उन्हें पता हो। दूसरी पारी में ड्यू भी देखने को मिल सकती है। अब तक इस मैदान पर 2 वनडे मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का एवरेज स्कोर इस मैदान पर 220 रन है।


मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत- शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़।

ऑस्ट्रेलिया- जॉर्जिया वोल, फीबी लीचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट, हीथर ग्राहम, डार्सी ब्राउन, एलिसा हीली, सोफी मोलिन्यूक्स।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें