अगली ख़बर
Newszop

IND W vs SA W: विश्व कप 2025 में लौरा वोल्वार्ड्ट का जलवा, हरमनप्रीत कौर भी पीछे नहीं, देखिए रिकॉर्ड्स की जंग

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम 8 साल बाद एक बार फिर आईसीसी विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। फाइनल में भारत के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती है। साउथ अफ्रीका ने पहली बार इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की है। भारत के पास भी विश्व कप की ट्रॉफी नहीं है। इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की कमान लौरा वोल्वार्ड्ट के हाथों में है।

सेमीफाइनल में दोनों कप्तान हिट रहीं
साउथ अफ्रीका ने लौरा वोल्वार्ड्ट के शतक की मदद से ही सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था। लौरा ने 169 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने 143 गेंदों का सामना किया और 20 चौकों के अलावा चार छक्के भी मारे थे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मुश्किल स्थिति में थी। वहां चौथे नंबर पर आकर हरमनप्रीत कौर ने 89 रन ठोके थे। 88 गेंदों की पारी में उन्होंने 10 चौके और दो छक्के मारे थे।


लौरा वोल्वार्ड्ट टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर

महिला विश्व कप 2025 में सबसे ज्यादा रन लौरा वोल्वार्ड्ट ने बनाए हैं। 8 मैचों में वह 470 रन ठोक चुकी हैं। अन्य किसी भी बल्लेबाज के 400 रन भी नहीं हैं। लौरा ने ये रन 67 की औसत और 98 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इसमें 62 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। 26 साल की साउथ अफ्रीकी कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ ही वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे किए थे। 118 मैच के करियर में वह 50 की औसत से 5121 रन बना चुकी हैं। इसमें 10 शतक के अलावा 38 फिफ्टी शामिल हैं।

हरमनप्रीत कौर के पास लंबा अनुभव
36 साल की हरमनप्रीत कौर का बल्ला टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक नहीं चला है। सेमीफाइनल से पहले सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने अर्धशतक लगाया था। 7 पारियों में अभी तक 34 की औसत औऱ 91 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 240 रन बनाए हैं। वनडे करियर की बात करें तो हरमनप्रीत कौर के नाम 160 मैचों की 139 पारियों में 4325 रन हैं। उनका औसत 37 का है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें