उत्तर प्रदेश में मौसम ने तेजी से करवट ले ली है. अगर आपको भी दिन में हल्की गर्मी और रात में अचानक कंपकंपी महसूस हो रही है,तो जान लीजिए कि यह तो बस ट्रेलर है,असली ठंड तो अभी बाकी है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा और नवंबर का अंत आते-आते कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी.क्यों अचानक बढ़ गई है इतनी ठंड?इस बार यूपी में ठंड बढ़ने के पीछे'दोहरी हवाओं'का खेल है. इसे आसान भाषा में समझिए:पछुवा हवाएं (ठंडी हवा):ये हवाएं उत्तर-पश्चिम यानी पहाड़ों की तरफ से आ रही हैं. अपने साथ ये बर्फीली ठंडक ला रही हैं,जिससे रात का तापमान तेजी से गिर रहा है.पुरवा हवाएं (नमी वाली हवा):ये हवाएं बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही हैं और इनमें भरपूर नमी है.जब ये दोनों हवाएं यूपी के ऊपर मिलती हैं,तो ठंडी हवा तापमान गिरा देती है और नमी वाली हवा घना कोहरा बनाने का काम करती है. इसी वजह से रातें अचानक इतनी ठंडी हो गई हैं.अब कोहरे के लिए हो जाइए तैयारमौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हवा में नमी की मात्रा80से90प्रतिशत तक पहुंच गई है,जो कोहरा बनने के लिए बिल्कुल सही स्थिति है. जैसे-जैसे नवंबर आगे बढ़ेगा,सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाएगा,जिससे सड़कों पर गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो सकता है.कितनी पड़ेगी ठंड?अनुमान है कि नवंबर के आखिर तक दिन का तापमान25डिग्री से भी नीचे चला जाएगा और रात का तापमान15डिग्री तक पहुंच सकता है. इसका मतलब है कि अब आपको दिन में भी हल्की ठंड महसूस होगी और रातें काफी सर्द हो जाएंगी.जैसे-जैसे पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ेगी,वहां से आने वाली ठंडी हवाएं यूपी के मैदानी इलाकों को और भी ठंडा करेंगी. इसलिए,अपनी सेहत का ध्यान रखें और ठंड से बचने की पूरी तैयारी कर लें.
You may also like

Silver Loan: गोल्ड लोन के बाद अब चांदी पर भी मेहरबान रिजर्व बैंक, मुसीबत में कैसे बनेगा सहारा, जानें पूरी बात

बेजुबान है वो... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश सुन फूट-फूट कर रोने लगी ये महिला वकील, जानें क्या कहा

दिवाली 2025 के दौरान दिल्ली-NCR में AQI में कितना बदलाव? आंकड़े बताते हैं राजधानी की पूरी कहानी

हरियाणा: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, मानेसर लैंड स्कैम में CBI कोर्ट में तय होंगे आरोप

अफगानिस्तान से तालिबानी मार रहे, खैबर में TTP आतंकी मचा रहे तबाही, अब कहीं भारत... ऑपरेशन सिंदूर 2 के खौफ में पाकिस्तानी




