नई दिल्ली। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी इस समय भारत यात्रा पर आए हुए हैं। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ आज उनकी दिल्ली में मुलाकात हुई। जयशंकर ने अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए भारत की ओर से प्रतिबद्धता जताई और एक बड़ा ऐलान किया। जयशंकर ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर से भारतीय दूतावास खोलने की बात की। जयशंकर बोले, काबुल में भारत के तकनीकी मिशन को भारतीय दूतावास के स्तर पर डेवलप करने की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, अफगानिस्तान में विकास और मानवीय सहायता के काम में भारत की ओर से मदद आगे भी जारी रहेगी।
BIG
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) October 10, 2025
India reopens embassy in Kabul, Afghanistan. It was shifted as technical mission after return of Taliban in Afghanistan but again converted into Embassy 🔥pic.twitter.com/hCHh6QrM4r
वहीं अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी ने यह स्वीकार किया कि भारत हमेशा अफगानिस्तान के लोगों के हितों के लिए खड़ा रहा है। अफगानिस्तान में आए भूकंप से मची तबाही के बाद भारत के द्वारा भेजी मदद के लिए उन्होंने आभार जताया है। साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ किसी भी प्रकार से अपनी धरती का इस्तेमाल न होने देने का विश्वास भी दिलाया। ऐसे समय में जब पाकिस्तान के संबंध भारत और अफगानिस्तान दोनों से ही बिगड़े हुए हैं, मुताकी और जयशंकर की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
भारत और अफगानिस्तान के दोस्ताना होते संबंधों को लेकर पाकिस्तान पहले ही चिढ़ा हुआ था और अब काबुल में दूतावास खोलने के भारतीय विदेश मंत्री के ऐलान से पाकिस्तान के नेता टेंशन में आ जाएंगे। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मुतक्की के भारत दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अफगान हमेशा से भारत के वफादार और पाकिस्तान के खिलाफ रहे हैं। अफगानिस्तान में चार साल पहले तालिबान शासन शुरू होने के बाद भारत ने अपने दूतावास को बंद कर दिया था। मुताकी तालिबान सरकार के पहले विदेश मंत्री हैं जो भारत आए हैं।
The post India Will Reopen Embassy In Kabul : काबुल में फिर से दूतावास खोलेगा भारत, विदेश मंत्री जयशंकर ने किया ऐलान, पाकिस्तान की बढ़ा दी टेंशन appeared first on News Room Post.
You may also like
क्या है? UPI से भी तगड़ी टेक्नोलॉजी जिससे बिना इंटरनेट होगी ऑनलाइन पेमेंट
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी CSK! एक तो वर्ल्ड कप विनर है
आखिरकार सुप्रीम कोर्ट बोलाः पटाखों पर पूरी तरह बैन लगाना संभव नहीं, इसलिये….
पूरे देश में ज़मीन खरीद रही है यह रियल एस्टेट कंपनी, FII बड़ी पोज़ीशन ले चुके हैं, शेयर प्राइस में तेज़ी आना शुरू, टारगेट बहुत बड़े
त्रिपुराः मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 33 करोड़ रुपये की एमबीबी कॉलेज झील पुनरोद्धार परियोजना का उद्घाटन किया