नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज दरभंगा, समस्तीपुर और लखीसराय में एक के बाद एक रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान योगी दरभंगा में एक रोड शो में भी शामिल हुए। बिहार की जनता को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, जंगलराज और गुंडाराज, आरजेडी और कांग्रेस की खानदानी पहचान है। जिन लोगों ने बिहार को लूटा, जो खानदानी लुटेरे हैं, आज वो खानदानी माफिया को शागिर्द बनाकर फिर से बिहार में जंगलराज लाना चाहते हैं। अयोध्या में राम मंदिर के बाद अब तो सीतामढ़ी में माता जानकी का मंदिर भी बनेगा।
सुशासन की सुदृढ़ नींव पर एक समृद्ध और विकसित बिहार के निर्माण हेतु फिर से NDA की सरकार आवश्यक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 4, 2025
यह भव्य रोड शो भाजपा-एनडीए के प्रति दरभंगा वासियों के अटूट विश्वास एवं अथाह समर्थन का प्रतीक है।
इस उत्साह और स्नेह के लिए दरभंगा वासियों का हार्दिक आभार! pic.twitter.com/15Ns4wm0hG
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए योगी बोले, सिंदूर की कीमत क्या होती है यह लखीसराय से ज्यादा कौन जानता है। भारत की बहनों के सिंदूर का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिन मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था वो लखनऊ में ही हम लोगों ने बनवाई थी। यही जंगलराज और सुशासन में अंतर है। परिवारवाद और वंशवाद पर चलने वाली आरजेडी और कांग्रेस के नेता विकास का पैसा हड़प जाते थे, सब डकार जाते थे।
राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए यूपी सीएम बोले, छठी मइया के बारे में भी कांग्रेस के युवराज आज प्रश्न खड़ा कर रहे हैं। यह कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग किसी के नहीं हुए, ये धोखा देते हैं, अराजकता पैदा करते हैं, गुंडों, बदमाशों और अपराधियों को प्रश्रय देते हैं। आरजेडी-कांग्रेस के रूप में जो महागठबंधन आपके बीच में आया है, ये वही है, जिसने बिहार को जंगलराज में बदला था। आज गरीब को उसका अधिकार मिल रहा है, यह आरजेडी और कांग्रेस को बुरा लग रहा है, इसलिए षड्यंत्र पर षड्यंत्र कर रहे हैं। योगी ने कहा, अब तो बिहार भी माफिया के खिलाफ यही कार्रवाई करेगा, उन्होंने जनता से आह्वान किया कि ऐसा कार्य कर दीजिए कि गुलामी के अंश समाप्त हो जाएं।
The post Yogi Adityanath Bihar Rally : जंगलराज और गुंडाराज, आरजेडी-कांग्रेस की खानदानी पहचान, बिहार में बोले योगी आदित्यनाथ, ऑपरेशन सिंदूर का भी किया जिक्र appeared first on News Room Post.
You may also like

मप्रः मंडी शुल्क की चोरी करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश

अभ्युदय मध्य प्रदेश आयोजन के तीन दिन जनता के लिए रहे आनंददायी

भोपालः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

मप्रः किसानों को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली कंपनी कृत संकल्पित

मुगलों द्वारा भारत लाई गई 8 प्रसिद्ध व्यंजन





