ढाका। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अभी अंतरिम सरकार चल रही है। मोहम्मद यूनुस ने पहले एलान किया था कि बांग्लादेश में मार्च 2026 तक संसद के चुनाव कराए जाएंगे। खबर ये है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार नवंबर या दिसंबर में संसदीय चुनाव की तारीखों का एलान कराएगी। अभी ये नहीं पता है कि बांग्लादेश में होने वाले संसदीय चुनाव में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को हिस्सा लेने की मंजूरी मिलेगी या नहीं। हालांकि, भारत कई बार साफ कह चुका है कि बांग्लादेश में होने वाले संसदीय चुनाव में सभी पक्षों को मौका दिया जाना चाहिए।
आरक्षण के खिलाफ छात्रों के लंबे आंदोलन के दौरान पुलिस की कड़ी कार्रवाई से तमाम मौतें हुई थीं। जिसके बाद आंदोलनकारी छात्र और भड़क उठे थे। नतीजे में 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना की सत्ता का पतन हो गया था। शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना जान बचाने के लिए भागकर भारत आ गई थीं। तभी से शेख हसीना और शेख रेहाना भारत में ही हैं। वहीं, मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना और उनके कई मंत्रियों पर हत्या और इसकी कोशिश से जुड़े मुकदमे दर्ज किए हैं। इन मुकदमों में शेख हसीना को कोर्ट ने वांछित करार दिया है।
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद धार्मिक अल्पसंख्यक हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों के खिलाफ खूब हिंसा भी हुई। हिंदुओं की हत्या, महिलाओं से रेप और मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की सरकारों तक ने निंदा की, लेकिन बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस इन घटनाओं को आपसी रंजिश का नाम देते रहे हैं। यूनुस पलटकर भारत पर आरोप भी लगाते हैं कि वो हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की फर्जी खबरें परोस रहा है। जबकि, मोहम्मद यूनुस से खुद पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी मोहम्मद मिलकर इन घटनाओं पर चिंता जता चुके हैं।
The post Bangladesh General Election: बांग्लादेश के संसदीय चुनाव की तारीख नवंबर-दिसंबर में आएगी, बड़ा सवाल- क्या शेख हसीना को हिस्सा लेने देगी मोहम्मद यूनुस की सरकार? appeared first on News Room Post.
You may also like

बिहार का 'मिनी चित्तौड़गढ़': बाढ़ सीट पर बीजेपी ने बदली रणनीति, सिर्फ एक बार टूटा 'राजपूत गढ़' का समीकरण

10 रन पर गिर गए थे 4 विकेट, घुटनों पर था इंग्लैंड, फिर हैरी ब्रूक बने संकटमोचक, ठोका तूफानी शतक

Studds IPO: 70 देशों को निर्यात करने वाली स्टड्स एक्सेसरीज का IPO आ रहा है अगले सप्ताह, क्या है कंपनी का बैलेंस शीट?

कोटा में 24 वर्षीय ओडिशा के NEET छात्र की संदिग्ध मौत, चार महीने पहले कोचिंग के लिए आया था

सुबह उठते ही सबसे पहले लेते हैं चाय की चुस्की? तो` अपने ही हाथों गवां रहे हैं मर्दानगी!




