नई दिल्ली। न्यूयॉर्क के मेयर का चुनाव जीतने के बाद जोहरान ममदानी ने अपने भाषण में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किया। ममदानी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपरोक्ष तौर पर चुनौती भी दी। ममदानी ने कहा कि आपके सामने खड़े होकर, मैं जवाहरलाल नेहरू के शब्दों को याद करता हूं। इतिहास में ऐसा क्षण बहुत कम आता है जब हम पुराने से नए की ओर कदम बढ़ाते हैं, जब एक युग का अंत होता है और जब लंबे समय से दमित राष्ट्र की आत्मा को अभिव्यक्ति मिलती है। आज, हम पुराने से नए की ओर कदम बढ़ा चुके हैं।
#WATCH | Newly-elected Mayor of New York City, Zohran Mamdani says, "Standing before you, I think of the words of Jawaharlal Nehru. A moment comes but rarely in history when we step out from the old to the new, when an age ends and when the soul of a nation long suppressed finds… pic.twitter.com/42Vef68kgj
— ANI (@ANI) November 5, 2025
ममदानी ने कहा, यह एक ऐसा युग होगा जहां न्यूयॉर्कवासी अपने नेताओं से एक साहसिक दृष्टिकोण की अपेक्षा करेंगे कि हम क्या हासिल करेंगे। नेहरू ने यह बात 15 अगस्त 1947 को भारत की आजादी के बाद कही थी। जोहरान ममदानी ने आगे कहा कि न्यूयॉर्क शहर को अप्रवासियों ने बनाया, अप्रवासियों द्वारा ही संचालित किया जाता है और अब अप्रवासियों द्वारा ही इसका नेतृत्व किया जाएगा। न्यूयॉर्क के नए मेयर ममदानी बोले, डोनाल्ड ट्रंप को उसी शहर ने हराया, जिसने उन्हें पैदा किया। किसी भी तानाशाह को डराने और चुप कराने का यही तरीका कि उन हालातों को ही बदल दिया जाए, जिन हालात ने उसे तानाशाह बनने की ताकत दी।
ममदानी ने कहा कि न्यूयॉर्क अब नई पीढ़ी का बदलाव देखेगा, कोई बाधा रास्ता नहीं रोक पाएगी। आपको बता दें कि जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क का मेयर बनने वाले पहले दक्षिण एशियाई और मुस्लिम व्यक्ति बन गए हैं। जोहरान ममदानी प्रसिद्ध भारतीय फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर और युगांडा के लेखक महमूद ममदानी के बेटे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क की जनता से ममदानी को हराने की अपील की थी। ट्रंप ने कहा था कि एक कम्युनिस्ट के नेतृत्व में न्यूयॉर्क का विकास नहीं हो सकता।
The post Zohran Mamdani’s Victory Speech : जोहरान ममदानी ने चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को दी चुनौती, भाषण में नेहरू का किया जिक्र appeared first on News Room Post.
You may also like

भारत-न्यूजीलैंड एफटीए पर चल रही बातचीत से व्यापार, निवेश और इनोवेशन के संबंधों को बढ़ाने का रास्ता खुलेगा : पीयूष गोयल

AUS vs IND 4th T20: क्या पूरी तरह फिट हो गए हैं Nitish Kumar Reddy? टीम इंडिया के कोच ने खुद दिया जवाब

गुजरात आने वाले टूरिस्ट अब आसानी से छलका पाएंगे जाम, मोबाइल एप से कुछ मिनटों में मिलेगा शराब परमिट

India-Russia Deal Vs US: अमेरिका को बड़ा झटका...भारत ने अपने भरोसेमंद दोस्त से पहली बार कर ली ऐसी पक्की डील, चीन-पाकिस्तान भी टेंशन में

बच्ची को बीयर पिलाती, दोस्त से रेप कराती थी मां, डराने वाला कांड!




