नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजस्वी यादव अपने बेबाक अंदाज और बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच उन्होंने अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि आरजेडी की सरकार बनने के बाद वो हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे। इसको लेकर जब पत्रकारों ने तेज प्रताप से सवाल किया तो उन्होंने कहा, रोजगार देना अच्छी बात है, मगर पहले सरकार तो बने।
#WATCH | Patna, Bihar | Former RJD leader and Janshakti Janta Dal Founder Tej Pratap Yadav says, "... You can see the kind of support my party is getting. So many people come even without an invitation... I will declare my candidates the day after tomorrow... Parso jordaar ailaan… pic.twitter.com/hjiEX43f56
— ANI (@ANI) October 11, 2025
आरजेडी और परिवार से बेदखल हो चुके तेज प्रताप चुनाव से पहले अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के लिए जोर शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। हालांकि अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर फिलहाल उन्होंने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन इतना जरूर बताया कि वो सोमवार को प्रमुख घोषणाएं करेंगे कि कितनी सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी और संभवत: वो कुछ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि तेज प्रताप आगामी चुनाव में आरजेडी और तेजस्वी यादव के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। एक के बाद लगातार कार्यक्रमों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा, नेता कार्यक्रम ही करेगा, कॉरपोरेट बिजनेस ऑफिस थोड़े न चलाएगा।
जनशक्ति जनता दल को मिल रहे समर्थन पर उन्होंने कहा कि बिना बुलाए ही लोग उमड़ रहे हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं। हाल ही में तेज प्रताप से एआईएमआईएम के कुछ स्थानीय नेताओं की मुलाकात हुई थी इस पर वो बोले, सब मिल ही रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट तौर पर महुआ से चुनाव लड़ने की बात कही। फिलहाल देखना यह होगा कि तेज प्रताप क्या तेजस्वी यादव के खिलाफ अपनी पार्टी से कोई उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेंगे या नहीं?
The post Tej Pratap’s Taunt on Tejashwi Yadav : पहले सरकार तो बने…हर घर में सरकारी नौकरी देने के तेजस्वी यादव के वादे पर बड़े भाई तेज प्रताप ने कसा तंज appeared first on News Room Post.
You may also like
न हार्वर्ड, न स्टैनफर्ड...ये है दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी, THE ने 2026 के लिए जारी की रैंकिंग
जलेबी का हिंदी नाम क्या है? 99% लोग` नहीं जानते हैं यह वाला नाम, बता दिया तो मान जाएंगे ज्ञानी हो आप
भारत-कनाडा के व्यापार मंत्रियों ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश