PC: hindustantimes
ईस्ट सेंट्रल रेलवे 25 अक्टूबर, 2025 को अप्रेंटिस पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद कर देगा। जो उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर डायरेक्ट लिंक देख सकते हैं।
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं क्लास की परीक्षा या इसके बराबर (10+2 परीक्षा सिस्टम के तहत) कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 25.10.2025 को 15 साल पूरी हो जानी चाहिए और 24 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
ECR अप्रेंटिस भर्ती 2025: अप्लाई कैसे करें
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
1. ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध अप्रेंटिस लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालनी होंगी।
4. सबमिट पर क्लिक करें और अकाउंट में लॉगिन करें।
5. एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें।
6. सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
7. आगे की ज़रूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
एप्लीकेशन फीस ₹100/- है। SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। पेमेंट डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग आदि का इस्तेमाल करके स्क्रीन पर मांगी गई जानकारी देकर किया जा सकता है। ऑनलाइन पेमेंट के लिए कोई भी ट्रांजैक्शन चार्ज, अगर कोई हो, तो उम्मीदवारों को ही देना होगा। ज़्यादा संबंधित डिटेल्स के लिए उम्मीदवार ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।
You may also like

हममें से एक और की मौत... सतीश शाह के निधन से टूटे अमिताभ बच्चन, रात ढाई बजे किया दिल तोड़ने देने वाला पोस्ट

तीन टुकड़ों में कटा सांप, मरते मरते भी डंस लिया, पलक झपकते हुई लड़की की मौत

पवन सिंह का नया छठ गीत यूट्यूब पर छाया

जांजगीर-चांपा में पटवारी संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सहित छह पटवारी जुआ खेलते गिरफ्तार, 20 लाख का सामान जब्त

तमिलनाडु की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा का खतरा, उत्तरी तटीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी





