Next Story
Newszop

Israel-Syria: अमेरिकी राजदूत ने की इजरायल और सीरिया के बीच यु़द्ध विराम की घोषणा, दोनों देशों के लीडर भी हुए...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और सीरिया के बीच यु़द्ध के हालात बन चुके हैं, सीरिया पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक भी कर दिया और आगे हमले जारी रखने की भी बात कही। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं और वो यह हैं कि इजरायल और सीरिया सीजफायर के लिए मान गए हैं। यह दावा है अमेरिकी राजदूत ने किया है। शुक्रवार को उन्होंने सीरिया के लड़ाकों से हथियार न उठाने की गुजारिश की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो तुर्किए में अमेरिका के राजदूत टॉम बैरक के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सीरिया के नए लीडर अहमद-अल-शराआ ने युद्ध विराम पर सहमति दर्ज की है।

पड़ोसी देश जॉर्डन और तुर्किए ने भी इस सीजफायर का समर्थन किया है। खबारों की माने तो सीजफायर की जानकारी देते हुए टॉम बैरक ने एक्स पर लिखा, हम ड्रूज, बैडोइन और सुन्नियों से कहना चाहते हैं कि सभी अपने हथियार डाल दें। अन्य अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर नए सीरिया का निर्माण करते हैं, जो पड़ोसियों के साथ मिलकर शांति और समृद्धि की तरफ अग्रसर रहे।

pc- aaj tak

Loving Newspoint? Download the app now