PC: SAAMTV
सलमान खान का 'बिग बॉस 19' शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते 'वीकेंड का वार' डबल एलिमिनेशन पूरा हुआ। नीलम के साथ-साथ अभिषेक बजाज भी घर से बेघर हो गए हैं। अभिषेक बजाज के बाहर होने के बाद फैंस और घरवालों को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में 'बिग बॉस 19' के घर में मिड-वीक एविक्शन पूरा हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिड-वीक एविक्शन में घरवाले असेंबली रूम में इकट्ठा हुए। उन्होंने अपने वोट देकर एक-एक घरवाले को बेघर कर दिया। इसमें फरहाना भट्ट और मृदुल तिवारी का नाम सबसे आगे नजर आ रहा था। कम वोट मिलने की वजह से एक घरवाले का सफर खत्म हो गया है। आइए जानते हैं कौन-कौन घर से बेघर हुआ है।
'बिग बॉस 19' की जानकारी देने वाले सोशल मीडिया पेज के मुताबिक, घर में मिड-वीक एविक्शन पूरा हो गया है। इसमें मृदुल तिवारी का पत्ता कट गया है। मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी 'बिग बॉस 19' के घर से बेघर हो गए हैं। मृदुल तिवारी का खेल देखने के बाद बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने उन्हें कई बार सुधरने की सलाह दी थी। लेकिन बार-बार सलाह के बावजूद उनके खेल में कोई बदलाव नहीं आया। वह स्वतंत्र रूप से नहीं खेलते। वह अपनी राय व्यक्त नहीं करते। सलमान ने इसके लिए मृदुल तिवारी को फटकार भी लगाई थी।
बिग बॉस के घर में अब 9 सदस्य बचे हैं। इनमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, मालती चाहर शामिल हैं। अब यह देखना अहम होगा कि आने वाले 'वीकेंड का वार' में बिग बॉस के घर से कौन बेघर होगा।
You may also like

दिल्ली धमाके में सुरक्षा एजेंसियों को मिला अहम सुराग, क्षतिग्रस्त एक कार छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड, हादसे के समय चार लोग थे सवार

Chanakya Bihar Exit Poll 2025: बिहार में एक बार फिर एनडीए की बन रही सरकार, चिराग की पार्टी ने भी किया कमाल, देखें एग्जिट पोल के नतीजे

Bhairav Ashtami 2025: भैरव बाबा के अलग-अलग रूप, पूजन से मिलती है बाधाओं से मुक्ति

Gaya Voting Live: गयाजी सीट पर बीजेपी के प्रेम कुमार की '9वीं' किस्मत EVM में हुई बंद, जानिए वोटिंग% क्या बता रहा

'बेटी निर्दोष'... डॉ. शाहीन शाहिद के पिता का बड़ा दावा, लखनऊ में एटीएस की रेड पर आया बड़ा बयान





