इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को जयपुर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने तीन नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के एक साल पूरे होने पर आयोजित प्रदर्शनी का उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद थे लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि इस प्रोग्राम में पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया नजर नहीं आई। उनकी गैर मौजूदगी अब सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बन चुकी है।
नहीं आई वसुंधरा राजे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह के कार्यक्रम में वसुंधरा राजे का न होना मामूली नहीं समझा जा सकता। हालांकि उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की कोई वजह सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी इस कार्यक्रम में गैरमौजूदगी ने सियासी हलचल पैदा कर दी है।
इसलिए भी हो रही चर्चा
वसुंधरा राजे का कार्यक्रम में मौजूद नहीं होना इसलिए भी चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे के दौरान मंच से एक तस्वीर सामने आई, जिसमें पीएम मोदी और वसुंधरा राजे अभिवादन के दौरान कुछ बातचीत करते नजर आए थे। इस तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी, लेकिन अचानक से इस कार्यक्रम में वसुंधरा राजे का नहीं आना चर्चा का विषय बना हुआ है।
pc- ndtv raj
You may also like
दुर्गापुर गैंगरेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसीं अग्निमित्रा पॉल, कहा -नाम ममता, लेकिन कर्म में ज़रा भी ममता नहीं
शरजील इमाम ने कड़कड़डूमा कोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका वापस ली
Health Tips- सर्दी में नहीं करना चाहिए इन सब्जियों का सेवन, स्वास्थ्य के लिए होती हैं खतरनाक
घर-घर जाकर भक्तों को दर्शन देती हैं मां कामाक्षी, दीपावली के दिन मनाई जाती है खास परंपरा
Health Tips- 40 उम्र के बाद महिलाओं को जरूर कराने चाहिए ये टेस्ट, जानिए इनके बारे में