अगली ख़बर
Newszop

Jokes: 10 डॉक्टर, 6 इंजीनियर और 1 टीचर हेलीकॉप्टर की रस्सी से लटके हुए थे, पायलट वजन ज्यादा है.. पढ़ें आगे

Send Push

Joke 1:

बेरोजगारी से तंग आकर जो लोग
बाबाजी बन जाते है…
बाद में लोग उसी के पास
रोजगार के लिये ताबीज बनवाने


पहुंच जाते है

Joke 2:

10 डॉक्टर, 6 इंजीनियर और 1 टीचर
हेलीकॉप्टर की रस्सी से लटके हुए थे
पायलट वजन ज्यादा है, 1 आदमी को


रस्सी छोडनी पडेगी
टीचर ये कुर्बानी हम देंगे, क्योंकि हम
टीचर है…. तो बजाओ तालिया….
सभी डॉक्टर और इंजीनियर तालिया
बजाने लगे, वजन खुद ही कम हो गया
चाहे डॉक्टर बनो या इंजीनियर
गुरू तो आखिर गुरू होता है

image

Joke 3:

टीचर – आज मैं तुम्हें Noun पढ़ाऊँगी,
पप्पू चल तू खड़ा हो
पप्पू – जी मैडम…
टीचर – चल बता, लड़की सबसे
हँस के बात कर रही है
इसमें लड़की क्या है
पप्पू – जी… लड़की बिगड़ी हुई है,
सेटिंग करना चाहती है…

Joke 4:

X थी वो मेरी
लेकिन आज
7 साल बाद मिली तो
XXL होकर मीली

image

Joke 5:

साईन्स
क्या आपको पता है कि पोपकोर्न को
गरम तवे पर रखने पर
क्यों उछलता है…
नहीं पता…
खुद बैठ कर देख लीजिये
पूरा साईन्स पता चल जायेगा…

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें